scriptGSEB RESULT 2018 : अंग्रेजी ने बिगाड़ा हिसाब-किताब, 1.43 लाख से ज्यादा को पास नहीं होने दिया | GSEB RESULT 2018 : English spoiled future of 12th commerce students | Patrika News

GSEB RESULT 2018 : अंग्रेजी ने बिगाड़ा हिसाब-किताब, 1.43 लाख से ज्यादा को पास नहीं होने दिया

locationसूरतPublished: May 31, 2018 07:48:53 pm

– गुजरात बोर्ड की 12वीं कॉमर्स परीक्षा में सूरत जिले का परिणाम 6.43 प्रतिशत घटा

surat photo

GSEB RESULT 2018 : अंग्रेजी ने बिगाड़ा हिसाब-किताब, 1.43 लाख से ज्यादा को पास नहीं होने दिया

सूरत.

गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कॉमर्स के परिणाम ने सूरत जिले को थोड़ा मायूस किया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल सूरत जिले के परिणाम में 6.43 प्रतिशत परिणाम की गिरावट आई है। पिछले साल सूरत जिला 73.85 प्रतिशत के साथ प्रदेश में सबसे आगे रहा था। इस साल यह 67.42 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है। राज्य का परिणाम भी घटा है। पिछले साल राज्य का परिणाम 56.82 प्रतिशत था, जो इस साल 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55.55 प्रतिशत रहा। यानी राज्यभर में कॉमर्स वर्ग में आधे से थोड़े अधिक विद्यार्थी ही परीक्षा पास करने में सफल रहे।
एक लाख 43 हजार 53 विद्यार्थी फेल

ज्यादातर विद्यार्थियों की उम्मीदों पर अंग्रेजी विषय ने पानी फेर दिया। अंग्रेजी विषय में इस साल सर्वाधिक एक लाख 43 हजार 53 विद्यार्थी फेल हुए हैं। इस विषय का परिणाम 64.53 प्रतिशत रहा। इसके बाद सांख्यिकी में 47,815 तो एकाउंट विषय में 42,749 विद्यार्थी फेल हो गए। कॉमर्स विषय में 22,554 विद्यार्थी फेल हुए हैं।
surat photo
डीजे पर विद्यार्थी जमकर नाचे

गुजरात बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स बोर्ड परीक्षा का परिणाम गुरुवार सुबह वेबसाइट पर जारी किया। परिणाम देखने के लिए छात्र, अभिभावक और स्कूल संचालक सुबह से कम्प्यूटर के सामने बैठ गए थे। जैसे ही पता चला कि राज्यभर में दूसरे साल भी ए1 और ए2 ग्रेड हासिल करने में सूरत जिले के विद्यार्थी आगे रहे हैं, विद्यार्थी स्कूलों में एकत्रित होने लगे। बधाइयों का दौर शुरू हो गया। डीजे पर विद्यार्थी जमकर नाचे।
surat photo
स्कूल परिसर में पटाखे फोड़े गए

स्कूल परिसर में पटाखे फोड़े गए। सूरत जिले से इस साल 143 विद्यार्थियों ने ए1 और 1932 विद्यार्थियों ने ए2 ग्रेड हासिल कर राज्य में अन्य जिलों को पीछे छोड़ दिया। पिछले साल सूरत जिले से 76 विद्यार्थियों ने ए1 और 1685 विद्यार्थियों ने ए2 ग्रेड हासिल की थी। इस साल सूरत जिले से ४४६७ विद्यार्थियों को बी1, ७०२१ को बी2, ८७४० को सी1, ६०६४ को सी2, ११८७ को डी और 4 को इ1 ग्रेड मिली है। इस परीक्षा के लिए राज्यभर से ४,६७,१०० विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। इनमें से ४,५९,८०६ ने परीक्षा दी और २,५५,४१४ परीक्षा पास करने में सफल रहे।
सूरत जिले में पास होने वाले घटे
सूरत जिले से ४४,१६८ विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था। इनमें से ४३,८४० ने परीक्षा दी और २९,५५४ परीक्षा पास करने में सफल रहे। सूरत जिले से पिछले साल 33,810 विद्यार्थी पास हुए थे। वर्ष 2016 में 29,257 और वर्ष 2015 में 44,038 विद्यार्थी पास हुए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो