सूरतPublished: May 26, 2023 08:55:21 pm
Divyesh Kumar Sondarva
सूरत. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) GSEB RESULT 12वीं विज्ञान वर्ग के परिणाम से हजारों विद्यार्थी असंतुष्ट हैं। इस बार प्रदेश में 65.58 प्रतिशत विद्यार्थी पास और 34.42 प्रतिशत फेल हुए हैं। मुख्य चार विषयों ने ही विद्यार्थियों के 12वीं पास करने से सपने के तोड़ा है। तीन विषयों में फेल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 17 हजार से अधिक है। साथ ही हजारों विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जिन्हें लगता है कि उनका परिणाम कम आया है।
ऐसे विद्यार्थियों को बोर्ड ने पुन: मूल्यांकन का अवसर दिया है। इसके लिए विद्यार्थियों को 9 से 16 मई तक ऑनलाइन पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ जिन्हें गुजकेट की ओएमआर सीट चाहिए वह भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। GSEB RESULT गुजरात बोर्ड ने मार्च में हुई 12वीं विज्ञान वर्ग परीक्षा का परिणाम 2 मई को जारी किया। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश से 1,25,563 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। इनमें से 1,10,229 परीक्षा में उपस्थित रहे थे। परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद 72,166 पास हुए और 38,063 परीक्षा पास नहीं कर पाए। परिणाम से हजारों विद्यार्थी नाराज हैं। पिछले साल 72 प्रतिशत तो इस साल 66.32 छात्र ही पास हुए हैं। इसी तरह पिछले साल 72.05 छात्राएं पास हुए थीं जबकि इस बार 64.66 प्रतिशत छात्राएं पास हो पाई हैं। फेल हुए सभी छात्र पुन: मूल्यांकन के माध्यम से अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच करवा सकते हैं।