scriptGSEB : अब 12वीं सामान्य वर्ग में पकड़ा गया मुन्नाभाई | GSEB : Student Caught with mobile in board exam | Patrika News

GSEB : अब 12वीं सामान्य वर्ग में पकड़ा गया मुन्नाभाई

locationसूरतPublished: Mar 19, 2019 08:34:44 pm

सूरत में 10वीं विज्ञान एंड टेक्नोलोजी के पेपर में एक और 12वीं विज्ञान वर्ग के गणित विषय के पेपर में एक विद्यार्थी को नकल के आरोप में पकड़ा गया था

surat

GSEB : अब 12वीं सामान्य वर्ग में पकड़ा गया मुन्नाभाई

सूरत .

गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा के दौरान सोमवार को एक और परीक्षार्थी मोबाइल के साथ पकड़ा गया। अब तक सूरत शहर से तीन नकलची पकड़े गए हैं। सोमवार को 12वीं सामान्य वर्ग के परीक्षार्थियों की गुजराती और अंग्रेजी की परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान पीपलोद के एस.वी.पी. हाइस्कूल में एक विद्यार्थी के पास निरीक्षक को मोबाइल मिला। परीक्षा खंड में मोबाइल रखना गैर-कानूनी है। निरीक्षक ने विद्यार्थी पर नकल का केस बनाकर कंट्रोल रूम में जानकारी दी। इससे पहले सूरत में 10वीं विज्ञान एंड टेक्नोलोजी के पेपर में एक और 12वीं विज्ञान वर्ग के गणित विषय के पेपर में एक विद्यार्थी को नकल के आरोप में पकड़ा गया था।
गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के लिए राज्यभर में सर्वाधिक विद्यार्थी सूरत जिले से पंजीकृत हुए हैं। 10वीं, 12वीं विज्ञान और सामान्य वर्ग, तीनों में सूरत जिले से सर्वाधिक विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। गुजरात बोर्ड की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होंगी। गुजरात बोर्ड ने परीक्षा के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों के आंकड़े जारी किए हैं। हर साल की तरह इस साल भी 10वीं, 12वीं विज्ञान और सामान्य वर्ग की परीक्षा के लिए सूरत जिले से सर्वाधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। 10वीं के लिए सूरत जिले से 98 हजार 563, 12वीं विज्ञान वर्ग के लिए 17 हजार 299 और 12वीं सामान्य वर्ग के लिए 50 हजार 885 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। 10वीं के लिए गुजरात के सभी जिलों से 11 लाख 59 हजार 762 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। 12वीं विज्ञान वर्ग के लिए राज्यभर में 1 लाख 47 हजार 6302 और 12वीं सामान्य वर्ग के लिए 5 लाख 33 हजार 626 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

ट्रेंडिंग वीडियो