script

जीएसटी बोर्ड मेम्बर ओमप्रकाश मित्तल रविवार को सूरत में

locationसूरतPublished: May 11, 2019 08:22:24 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

एक हजार करोड़ रुपए से अधिक के जीएसटी रिफंड के लिए लगाएंगे गुहार

file

जीएसटी बोर्ड मेम्बर ओमप्रकाश मित्तल रविवार को सूरत में

सूरत

हीरा उद्यमियों की जीएसटी संबंधित समस्याएं सुनने के लिए जीएसटी बोर्ड मेम्बर ओमप्रकाश मित्तल रविवार को सूरत डायमंड एसोसिएशन में हीरा उद्यमियों से मिलेंगे।
हीरा उद्यमियों का कहना है कि जीएसटी लगने के बाद से हीरा उद्योग इनपुट टैक्स क्रेडिट रिफंड समय पर नहीं मिलने से परेशान है। रफ हीरों के इम्पोर्ट पर 0.25 प्रतिशत जीएसटी है, जो कि बैलेन्स शीट में क्रेडिट दिखती हैं, लेकिन रिफंड नहीं मिलने से व्यापारियों को कोई लाभ नहीं है। इसके अलावा जॉबवर्क पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाया जाता है। हीरा उद्यमियों का कहना है कि इसे भी हटाने की मांग हीरा उद्यमी कर रहे हैं। इन दोनों के सिलसिले में हीरा उद्यमी बोर्ड मेम्बर ओमप्रकाश मित्तल से गुहार लगाएंगे। उल्लेखनीय है कि सूरत डायमंड और अन्य हीरा व्यापारियों के संगठनों की ओर से इस बारे में कई बार जीएसटी काउन्सिल और केन्द्र सरकार में गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन कोई निर्णय नहीं आया।

ट्रेंडिंग वीडियो