सूरत

gst news- ३.३३ करोड़ रुपए की सर्विस टैक्स चोरी पकड़ी, कंपनी डायरेक्टर गिरफ्तार

कंपनी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया

सूरतOct 17, 2019 / 08:53 pm

Pradeep Mishra

gst news- ३.३३ करोड़ रुपए की सर्विस टैक्स चोरी पकड़ी, कंपनी डायरेक्टर गिरफ्तार


सूरत
डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विस टैक्स(डीजीजीआई) की वापी यूनिट ने गुरुवार को एक कंपनी पर छापा मारकर 3.33 करोड़ रुपए की सर्विस टैक्स चोरी पकड़ी और कंपनी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार डीजीजीआर्ई की टीम ने नोमा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. पर छापा मारा। इसका मुख्य कार्यालय मुंबई में हैं और यह कार्गो हेन्डलिंग सर्विस, वेयर हाउस सर्विस, ट्रान्सपोर्टेशन सर्विस, मेन पावर सर्विस सप्लाई आदि की सेवाएं कोर्पोरेट कंपनियों को देता है। कंपनी के संचालकों ने अप्रेल 2015 से जुन 2017 तक ग्राहकों से सर्विस टैक्स के तौर पर 4.92 करोड़ रुपए वसूले लेकिन इसमें से सरकार को सिर्फ 1.59 करोड़ रुपए ही चुकाए थे। 3.33 करोड़ रुपए अभी भी चुकाना बाकी था। डीजीजीआई के अधिकारियों ने यहां से कई दस्तावेज जब्त दस्तावेज जब्त कर आगे की जांच शुरू की है। कंपनी के डायरेक्टर कुंदन कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने गुप्ता को 24 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.