scriptGST NEWS-रिटर्न फाइल नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी | GST NEWS, SEARCH, NON RETURN FILERS | Patrika News
सूरत

GST NEWS-रिटर्न फाइल नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी

जीएसटी विभाग ने शुरू वेरिफिकेशन सर्वे

सूरतSep 30, 2019 / 07:00 pm

Pradeep Mishra

GST NEWS-रिटर्न फाइल नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी

GST NEWS-रिटर्न फाइल नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी

सूरत
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एन्ड कस्टम से मिली जानकारी के आधार पर जीएसटी विभाग ने रिटर्न फाइल नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। सूरत में भी अधिकारियों ने जिन पार्टियों के उपर शक है वहां रूबरू जा कर जांच शुरू की है। एक महीने में विभाग एक दर्जन से अधिक वेरिफिकेशन सर्वे कर चुका है।
सीबीईसी की ओर से सूरत जीएसटी जोन को सैकड़ों व्यापारियों की सूची भेजी गई है। इनमें कपड़ा व्यापारी, यार्न व्यापारी, भंगार विक्रेता और आयात-निर्यात के कारोबार से जुड़े लोग हैं। इन व्यापारियों ने रिटर्न फाइल नहीं किया या तो आइटीसी क्रेडिट के लिए बड़ी रकम का क्लैम किया है। ऐसे लोगों पर शक होने के कारण इनके वेरिफिकेशन के लिए कहा गया है। सभी व्यापारियों की सूची सूरत जीएसटी कमिश्नर में डिविजन अधिकारियों को सौंप दी गई है। वह बताए गए पते पर जाकर जांच कर रहे हैं। कुछ मामलों में तो पार्टी सिर्फ कागज पर ही थी और कुछ मामलों में विभाग ने पार्टी को रिटर्न फाइल करने को नोटिस भी दिया है। इसके अलावा आईटीसी की बड़ी रकम क्लैम करने वाले मामलों में डिपार्टमेन्ट ने पार्टी के दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो