scriptGST NEWS-दो हजार से अधिक नॉन-रिटर्न फाइलर्स की होगी जांच | GST NEWS- two thousand non filers - action | Patrika News

GST NEWS-दो हजार से अधिक नॉन-रिटर्न फाइलर्स की होगी जांच

locationसूरतPublished: Oct 17, 2019 08:12:46 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

GST NEWS- CBEC ने तमाम कमिश्नरेट को भेजी सूची

GST NEWS-दो हजार से अधिक नॉन-रिटर्न फाइलर्स की होगी जांच

GST NEWS-दो हजार से अधिक नॉन-रिटर्न फाइलर्स की होगी जांच

सूरत
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम ने देशभर में तमाम कमिश्नरेट में नॉन-रिटर्न फाइलर्स की सूची भेजकर जांच करने का निर्देश दिया है। सूरत कमिश्नरेट में भी दो हजार से अधिक करदाताओं की सूची भेजी है।
सूरत जीएसटी कमिश्नरेट में भी अधिकारी इन दिनो सीबीइसी से मिली जानकारी पर संबंधित व्यापारियों के यहां जांच के लिए जा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर व्यापारी ऐसे हैं जिन्होंने कि रिटर्न फाइल नहीं किए हैं या पिछले कुछ महीनों में इन्होंने ज्यादा रकम की क्रेडिट क्लैम की हो। जिन व्यापारियों के रिटर्न में कुछ संदेहास्पद है ऐसे व्यापारियों की सूची भी भेजी गई है।
बांग्लादेश सीमा पर फायरिंग, बीएसएफ का 1 जवान शहीद, 1 घायल

सूरत कमिश्नरेट में प्रिवेन्टीव और डिविजन के अधिकारी ऐसे मामलों मे व्यापारियों के यहां जाकर जांच कर रहे हैं और टैक्स भरवाने की कार्रवाई कर रहे हैं।
GST NEWS-दो हजार से अधिक नॉन-रिटर्न फाइलर्स की होगी जांच
कई मामलों में बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने की जानकारी भी विभाग के पास है आने वाले दिनों में ऐसे तमाम मामलों में जीएसटी डिपार्टमेन्ट कड़ी कार्रवाई करेगा ऐसी संभावना है।

बालाकोट Air Strike के खौफ से उबर नहीं पाया है PAK, काबुल जा रहे भारतीय विमान का F-16 ने किया पीछा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो