scriptमुख्यमंत्री रुपाणी बने नगर यात्रा महोत्सव के मेहमान | Guests of Chief Minister Rupnai Banar Yatra Festival | Patrika News

मुख्यमंत्री रुपाणी बने नगर यात्रा महोत्सव के मेहमान

locationसूरतPublished: Dec 08, 2018 10:53:04 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

नवनिर्मित स्वामीनारायण मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा

patrika

मुख्यमंत्री रुपाणी बने नगर यात्रा महोत्सव के मेहमान


सूरत. शहर के अश्विनीकुमार रोड पर रुस्तमबाग में नवनिर्मित स्वामीनारायण मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके शनिवार को आयोजित नगर यात्रा महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत अन्य कई आमंत्रित मेहमान बने। इससे पूर्व शुक्रवार को प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया और रजततुला कार्यक्रम भी किया गया। महोत्सव की पूर्णाहुति रविवार को अन्नकूट व महा विष्णुयज्ञ के साथ की जाएगी और प्रतिमा की प्रतिष्ठा होगी। वहीं, शनिवार को नगरयात्रा के बाद आयोजित समारोह को स्वामीनारायण संप्रदाय के संतों समेत अन्य ने संबोधित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
अदाणी ग्रुप 556 करोड़ के निवेश से दहेज में लगाएगा सीमेंट प्लांट
भरुच. अदाणी ग्रुप इंडस्ट्रीयल एरिया दहेज में ५५६ करोड़ के निवेश से सीमेंट ग्राइंडिंग प्लांट लगाएगा। वार्षिक २० लाख मीट्रिक टन की क्षमता वाले इस प्लांट की स्थापना १०.२४७ हैक्टेयर में अदाणी पेट्रोनेट पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के निकट करने की तैयारियां चल रही हैं। इस संदर्भ में शुक्रवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आसपास के गांवों के लोग मौजूद रहे।
प्लांट की वार्षिक क्षमता बीस लाख मीट्रिक टन
556 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में सूचित प्लांट में बाहर से मंगाए गए क्लिंकर को पीसकर अन्य सामानों को मिलाकर सीमेंट बनाई जाएगी। पास के बिजली प्लांट से उत्पन्न होने वाली एलाय ऐश तथा जिप्सम का उपयोग होगा। शुक्रवार को दहेज में प्रस्तावित प्लांट के लिए जनसुनवाई की गई। इसमें कंपनी द्वारा पर्यावरण व्यवस्थापन योजना के लिए 1480 लाख रुपए का बजट जारी किया गया है।
बैठक में ग्रामीणों ने प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों को नौकरी देने के साथ प्रदूषण का मुद्दा भी उठाया। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि प्रोजेक्ट पूरी तरह से ग्रीन फील्ड है। साथ ही जीरो डिस्चार्ज होने से वायु, जल एवं ध्वनि प्रदूषण की कोई समस्या नहीं होगी। गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आसपास के गांवों के लोग मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो