scriptगुजरात बोर्ड परीक्षा 2018 : सूरत जिले के परिणाम में 7.79 प्रतिशत की गिरावट | Gujarat Board Exam 2018 : Surat district results down 7.79 percent | Patrika News

गुजरात बोर्ड परीक्षा 2018 : सूरत जिले के परिणाम में 7.79 प्रतिशत की गिरावट

locationसूरतPublished: May 10, 2018 09:13:52 pm

इस साल 12वीं विज्ञान वर्ग में ए1 ग्रेड वाले भी घट गए

surat photo
सूरत.

गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणाम पिछले साल के मुकाबले इस साल कम रहा है। सूरत जिले के परिणाम में 7.79 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले पांच साल से सूरत के परिणाम का ग्राफ गिरता जा रहा है। ए1 ग्रेड वाले विद्यार्थियों की संख्या भी कम हो रही है। सूरत जिले का परिणाम पिछले साल 86.72 रहा था, जो इस साल घटकर 78.77 प्रतिशत रहा।
विद्यार्थियों ने स्कूल पहुंचकर खुशी मनाई

परिणाम देखने के बाद कई विद्यार्थियों ने स्कूल पहुंचकर खुशी मनाई। इस साल बोर्ड ने मार्च में पांच नए परीक्षा केन्द्रों के साथ 140 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा के लिए राज्यभर से 1,34,439 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया और 1,34,352 ने परीक्षा दी। इनमें से 98,067 परीक्षा पास करने में सफल रहे। राज्यभर का परिणाम 72.99 प्रतिशत रहा है। सूरत जिले से 12,976 विद्यार्थी पास हुए हैं। जिले में परीक्षा के लिए 16,383 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। इनमें से 16,374 ने परीक्षा दी थी।
63 विद्यार्थी ए1 ग्रेड हासिल कर पाए
सूरत जिले से मात्र 63 विद्यार्थी ए1 ग्रेड हासिल कर पाए, जो पिछले साल (188) के मुकाबले काफी कम है। 719 को ए2, 1624 को बी1, २३१३ को बी2, ३०९४ को सी1, ३६३४ को सी2, १४२९ को डी1 और 21 को इ1 ग्रेड मिली है। वैसे राज्यभर में ए1, ए2 और बी1 ग्रेड हासिल करने में सूरत जिले के विद्यार्थी राज्य के अन्य जिलों से आगे हैं।
डांग जिले का परिणाम पिछले साल के मुकाबले बढ़ा

दक्षिण गुजरात के पांच अन्य जिलों वलसाड, नवसारी, नर्मदा, तापी और भरुच का परिणाम भी घटा है। दक्षिण गुजरात के सिर्फ डांग जिले का परिणाम पिछले साल के मुकाबले बढ़ा है।
surat photo
वेबसाइट पर 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणाम

गुरुवार सुबह वेबसाइट पर 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणाम देखने के लिए विद्यार्थी, अभिभावक और स्कूल संचालक उत्सुक थे। परिणाम अपलोड होते ही सभी कम्प्यूटर और मोबाइल पर परिणाम देखने में जुट गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो