GUJARAT ELECTION 2022: सात सीट पर चुनाव लड़ रहे 11 दागदार उम्मीदवार
सूरतPublished: Nov 20, 2022 07:48:05 pm
-देडियापाडा व झगडिय़ा विधानसभा सीट पर बाहुबली प्रत्याशियों के बीच होगा कड़ा मुकाबला


GUJARAT ELECTION: सात टर्म से अजेय विधायक छोटू वसावा का पत्ता उनके बेटे ने ही काटा
भरुच. दक्षिण गुजरात के भरुच व नर्मदा जिले की सात विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे 11 प्रत्याशी दागदार हैं मगर राजनीतिक दलों के बीच यह दाग अच्छे माने जा रहे हैं। नर्मदा जिले की देडियापाडा व भरुच जिले की झगडिय़ा सीट पर अपराधी नेताओं के बीच कड़ा मुकाबला होगा। दोनों जिलों की सात विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा आपराधिक मामले झगडिय़ा के वर्तमान विधायक व निर्दलीय चुनाव लड़ रहे छोटू वसावा पर है।
भरुच-नर्मदा जिले की सात विधानसभा सीट के लिए चुनाव लड़ रहे मुख्य राजनीतिक दलों के 11 उम्मीदवारों के सामने विविध पुलिस स्टेशन में अपराध पंजीकृत हैं। सबसे ज्यादा अपराध झगडिय़ा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे छोटू वसावा के सामने दर्ज हैं। उनके खिलाफ 25 प्राथमिकी दर्ज है मगर सभी केस में उन्हें कोर्ट ने निर्दोष घोषित किया है। भाजपा के देडियापाडा व भरुच के उम्मीदवार के सामने भी प्राथमिकी दर्ज है। आम आदमी पार्टी के नांदोद, देडियापाडा, जंबूसर व वागरा के प्रत्याशियों के खिलाफ भी आपराधिक मामला दर्ज हैं। कांग्रेस के अंकलेश्वर उम्मीदवार का भी दामन पूरा साफ नही है व उनके खिलाफ भी कई गंभीर मामला पंजीकृत है। कुल मिलाकर भाजपा, कांग्रेस, आप, बीटीपी सभी के दामन में दाग है और इन्हीं दागदार नेताओं पर पार्टियों ने भरोसा कर चुनाव मैदान में उतारा है। चुनाव मैदान में बाहुबली कितना पराक्रम दिखाएंगे यह तो वक्त ही बताएगा मगर बाहुबलियों के सामने स्वच्छ छवि का दावा करने वाले दलों ने भी सिर झुका दिया है।