scriptGUJARAT ELECTION 2022 : बैलेट पेपर की गिनती के साथ शुरू होगी मतगणना | GUJARAT ELECTION 2022 : Counting start with ballot paper | Patrika News

GUJARAT ELECTION 2022 : बैलेट पेपर की गिनती के साथ शुरू होगी मतगणना

locationसूरतPublished: Dec 07, 2022 09:36:32 pm

GUJARAT ELECTION 2022 सूरत जिले की 16 विधानसभा सीटों के लिए पीपलोद स्थित एसवीएनआईटी और मजूरा गेट स्थित गांधी कॉलेज में 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी के साथ कड़े इंतजाम किए हैं। 16 सीटों की मतगणना के लिए 2217 अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी पर नियुक्त किया गया है।

GUJARAT ELECTION 2022 : बैलेट पेपर की गिनती के साथ शुरू होगी मतगणना

GUJARAT ELECTION 2022 : बैलेट पेपर की गिनती के साथ शुरू होगी मतगणना

गुजरात विधानसभा Gujarat election 2022 की 182 सीटों के लिए 8 दिसंबर को मतगणना होने वाली है। सूरत जिले की 16 सीटों की मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने सूरत शहर में तैयारी पूरी कर ली है। दोनों कॉलेजों में सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती के साथ मतगणना शुरू होगी। हर विधानसभा सीट के लिए 10 से 14 टेबल पर मतगणना होगी। प्रशासन ने एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक मतगणना सहायक व एक सुपरवाइजर को नियुक्त किया गया है, जो मतगणना कार्य में शामिल होंगे। सभी 16 सीटों पर मतगणना के लिए 2217 अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं।

 

– एसवीएनआईटी में मतगणना :
GUJARAT ELECTION 2022 एसवीएनआईटी कॉलेज में छह सीटों के लिए मतों की गिनती की जाएगी। लिंबायत सीट के 23 राउंड के लिए 135, वराछा सीट के 17 राउंड के लिए 50, मजूरा सीट के 19 राउंड के लिए 80, करंज सीट के 18 राउंड के लिए 30, सूरत पूर्व सीट के 18 राउंड के लिए 60 और सूरत उत्तर सीट के 17 राउंड के लिए 50 कर्मचारियों को नियुक्त किया है।
– गांधी कॉलेज में मतगणना :
GUJARAT ELECTION 2022 गांधी कॉलेज में होने वाली 10 सीटों की मतगणना में चौर्यासी सीट के 38 राउंड के लिए 80, मांगरोल सीट के 21 राउंड के लिए 70, मांडवी सीट के 22 राउंड के लिए 285, कतारगाम सीट के 21 राउंड के लिए 85, सूरत पश्चिम सीट के 19 राउंड के लिए 187, उधना सीट के 18 राउंड के लिए 300, बारडोली सीट के 21 राउंड के लिए 200, महुवा सीट के 20 राउंड के लिए 80, कामरेज सीट के 38 राउंड के लिए 150 और ओलपाड सीट के 32 राउंड के लिए 250 अधिकारियों व कर्मचारियों को नियुक्त किया गया हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो