scriptGujarat Housing Board officials accused of fraud, probe ordered | Surat/ गुजरात हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों पर घपले का आरोप, जांच के आदेश | Patrika News

Surat/ गुजरात हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों पर घपले का आरोप, जांच के आदेश

locationसूरतPublished: Aug 19, 2023 09:35:21 pm

पूर्व कर्मचारी ने मकान खरीदने के बदले में चुकाए रुपए विभाग में नहीं जमा करवाए, 31 साल बाद नोटिस चस्पा करने पर हुआ खुलासा

Surat/ गुजरात हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों पर घपले का आरोप, जांच के आदेश
File Image
सूरत. गुजरात हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों पर मकान बिक्री के रुपयों का घपला करने के आरोप के साथ विभाग के ही पूर्व कर्मचारी ने कोर्ट में शिकायत की है। शिकायत आधार पर कोर्ट ने सचिन पुलिस थाना निरीक्षक को प्रकरण की जांच कर एक महीने में कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.