GUJARAT POLITICS: गठबंधन मामले में विधायक पिता-पुत्र आए आमने-सामने
सूरतPublished: Nov 08, 2022 09:35:34 pm
- बीटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देडियापाडा के विधायक महेश वसावा ने फिलहाल गठबंधन से किया इंकार
-भारतीय ट्राइबल पार्टी के संस्थापक व विधायक छोटू वसावा ने सोमवार को ही की थी बीटीपी व जेडीयू के गठबंधन की घोषणा


GUJARAT POLITICS: गठबंधन मामले में विधायक पिता-पुत्र आए आमने-सामने
भरुच. जनतादल (यू) व भारतीय ट्राइबल पार्टी के बीच सोमवार को आई गठबंधन होने की खबर एक दिन बाद मंगलवार को ही कमजोर पड़ गई। गठबंधन मामले में बीटीपी नेता व झगडिय़ा विधायक छोटू वसावा व उनके पुत्र तथा देडियापाड़ा विधायक और बीटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश वसावा मंगलवार को आमने-सामने आ गए। गठबंधन की घोषणा सोमवार को छोटू वसावा ने की थी और कहा था कि चुनाव में प्रचार के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार गुजरात आएंगे। उधर, मंगलवार सुबह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश वसावा ने किसी तरह के गठबंधन से इंकार कर दिया और कहा कि गठबंधन की जो बात छोटू वसावा ने कही थी वह उनके निजी विचार है। गठबंधन को लेकर पार्टी बैठक में चर्चा की जाती है। बिना किसी चर्चा के कोई बात नही की जाती। पार्टी सबकी है व सबके विचार को ध्यान में रखकर ही काम किया जाता है।
जेडीयू के साथ गठबंधन की बात पर अब विधायक पिता-पुत्र के बीच मतभेद साफ देखने को मिल रहा है। पिछले 30 साल की राजनीति में पहली बार पिता-पुत्र में मतभेद देखने को मिला है जिसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। पांच साल बाद बीटीपी व जेडीयू एक मंच पर आ रहे होने का समाचार सोमवार को छोटू वसावा की घोषणा से ही चलने लगे थे। गुजरात विधानसभा के चुनाव में 25 साल पुराने मित्र जेडीयू नेता व बिहार के सीएम नीतिश कुमार व बीटीपी नेता छोटू वसावा एक बार फिर से एक मंच पर आने की बात सामने आते ही बीटीपी में दरार देखने को मिलने लगी है। उल्लेखनीय है कि इस बार के चुनाव में झगडिय़ा सीट छोटू वसावा अपने किसी परिजन को दे सकते हैं ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही थी और उस पर विराम सोमवार को ही वसावा ने पत्रकार वार्ता में यह कहकर लगाया कि अंतिम समय तक चुनाव लडूंगा। पांच साल बाद एक बार फिर छोटू वसावा अपने पुराने मित्र नीतिशकुमार की ओर झुकाव दिखा रहे थे, वहीं उनके विधायक पुत्र व बीटीपी के राष्ट्रीय प्रमुख महेश वसावा इस निर्णय को स्वीकारने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। महेश वसावा ने अपने पिता छोटू वसावा के सामने बयान देते हुए कहा कि गठबंधन की बात को लेकर दिया गया बयान छोटू वसावा का व्यक्तिगत निर्णय है व इससे बीटीपी का कोई सरोकार नही है। महेश वसावा के इस बयान के बाद गठबंधन की बात की हवा निकल गई है।