राज्य सरकार के आकबारी विभाग के मुताबिक सबसे अधिक 13034 परमिट अहमदाबाद में है। दूसरे नंबर पर सूरत है। सूरत में 8054 लोगों को परमिट जारी किए गए हैं। राजकोट में 3837 और वडोदरा में 2277 लोगों के पास शराब खरीदने और पीने का परमिट है। वहीं, महात्मा गांधीजी की जन्मभूमि पोरबंदर में 1989 लोगों के पास परमिट है। जबकि डांग एक मात्र ऐसा जिला है कि यहां सिर्फ एक व्यक्ति के पास ही शराब का परमिट है। नर्मदा जिले में 40 तो तापी जिले में 52 परमिट जारी किए गए हैं।
किसे जारी किया जाता है परमिट
सरकार ने शराब परमिट जारी करने के लिए चिकित्सकों की ओर सिफारिश की जाती है। इस सिफारिश के आधार पर जिला स्तर पर गठित हेल्थ बोर्ड के समक्ष आवेदन करना होता है और बोर्ड तय करता है कि आवेदक को परमिट दिया जाए या नहीं। प्रतिमाह 25 हजार का वेतन और 40 से अधिक उम्र का व्यक्ति ही परमिट के लिए आवेदन कर सकता है।
सरकार ने शराब परमिट जारी करने के लिए चिकित्सकों की ओर सिफारिश की जाती है। इस सिफारिश के आधार पर जिला स्तर पर गठित हेल्थ बोर्ड के समक्ष आवेदन करना होता है और बोर्ड तय करता है कि आवेदक को परमिट दिया जाए या नहीं। प्रतिमाह 25 हजार का वेतन और 40 से अधिक उम्र का व्यक्ति ही परमिट के लिए आवेदन कर सकता है।
मुलाकाती और प्रवासियों को भी जारी किया जाता है परमिट सरकार की ओर से गुजरात की मुलाकात लेने वाले अन्य राज्यों के लोगों के लिए मुलाकाती परमिट और विदेश से आए लोगों के लिए प्रवासी केटेगरी में परमिट जारी किया जाता है। फिलहाल गुजरात में 5900 से अधिक मुलाकाती और प्रवासी परमिट जारी किए गए हैं।
कोरोना काल में राज्य में परमिट लेने वालों में 16 हजार की बढ़ोतरी राज्य में कोरोना काल शराब का परमिट लेने वालों की संख्या में बड़ा उछाल दर्ज किया गया। वर्ष 2019 में राज्य में 23 हजार परमिट धारक थे तो वर्ष 2020 में यह संख्या 27 हजार थी, लेकिन फरवरी 2022 तक यह संख्या बढ़ाकर 39 हजार के पार पहुंच गई है।
किस जिले में कितने परमिट जिला परमिट
अहमदाबाद 13034
सूरत 8054
राजकोट 3837
वडोदरा 2277
पोरबंदर 1989
जामनगर 1518
गांधीनगर 1514
आणंद 1287
भरुच 1004
नवसारी 151
गोधरा 134
पाटन 127
साबरकांठा 105
अमरेली 103
दाहोद 85
तापी 52
नर्मदा 40
डांग 01
अहमदाबाद 13034
सूरत 8054
राजकोट 3837
वडोदरा 2277
पोरबंदर 1989
जामनगर 1518
गांधीनगर 1514
आणंद 1287
भरुच 1004
नवसारी 151
गोधरा 134
पाटन 127
साबरकांठा 105
अमरेली 103
दाहोद 85
तापी 52
नर्मदा 40
डांग 01