scriptउपचार के लिए पैसे निकलवाने आए वृद्ध की बैंक की सीढिय़ों पर मौत | Bank ladder old death in chittorgarh | Patrika News

उपचार के लिए पैसे निकलवाने आए वृद्ध की बैंक की सीढिय़ों पर मौत

locationसूरतPublished: Nov 21, 2016 10:08:00 pm

Submitted by:

tej narayan

शहर के प्रतापनगर क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में सीढ़ी पर चढ़ते समय एक वृद्ध की मौत हो गई। हृदयघात के चलते मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना को लेकर पुलिस थाने में कोई सूचना नहीं दी है। शव का मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार होगा।

Chittorgarh, Bank ladder old death in chittorgarh, Latest news in chittorgarh, Chittorgarh news
शहर के प्रतापनगर क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में सीढ़ी पर चढ़ते समय एक वृद्ध की मौत हो गई। हृदयघात के चलते मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना को लेकर पुलिस थाने में कोई सूचना नहीं दी है। शव का मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार होगा।
Read:हत्या के अभियुक्तों को उम्रकैद

जानकारी के अनुसार प्रतापनगर में पीजी कॉलेज के सामने रहने वाले सेवानिवृत भण्डार प्रबंधक राजपालसिंह (80) पुत्र नेत्रपालसिंह अपराह्न करीब चार बजे पंजाब नेशनल बैंक की शाखा गए, जहां से नकदी निकलवानी थी। इस दौरान इनके परिचित भी साथ थे। बैंक की सीढिय़ां चढऩे के दौरान अचानक उनकी तबियत बिगड़ी तथा नीचे गिर गए। लोगों ने उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
Read:पैंथर ने उड़ाई ग्रामीणों की नींद, लोगों में दहशत

बाद में शव को घर लाया गया, जिनका अंतिम संस्कार मंगलवार सुबह होगा। राजपालसिंह का एक पुत्र बाहर रहता है, जिसके आने पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। राजपालसिंह के साथ पुत्र वधु पिंकीसिंह व पौत्र आयुष रहते हैं। पुत्र वधु पिंकीसिंह ने बताया कि उनके ससुर की तबियत खराब थी। उनका पेंशन खाता पीएनबी में है, जहां से उपचार लिए वे रुपए निकवाने बैंक गए थे। 
उन्हें बैंक की सीढिय़ों पर ही तबियत खराब होने की सूचना मिली थी। चिकित्सालय में उनकी मौत हो गई। हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका है। इस संबंध में पुलिस को सूचना नहीं दी है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो