script

GURU PURNIMA PARV: अनूठे ढंग से गुरु के प्रति समर्पण

locationसूरतPublished: Jul 24, 2021 09:55:01 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

देश के विभिन्न हिस्सों से कलाकारों ने आदिदेव महादेव को रुद्राष्टम पर नृत्य के साथ मनाया

GURU PURNIMA PARV: अनूठे ढंग से गुरु के प्रति समर्पण

GURU PURNIMA PARV: अनूठे ढंग से गुरु के प्रति समर्पण

सूरत. कोरोना काल में जहां कई तरह से प्रतिबंध डेढ़ साल से जारी है। ऐसी स्थिति में गुरु पूर्णिमा पर्व के मौके पर शनिवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में रहते हुए भी गुरु के प्रति श्रद्धाभक्ति की अभिव्यक्ति आठ नृत्य कलाकारों ने कुछ अनूठे तरीके से दी है। इसमें सभी शास्त्रीय नृत्य में पारंगत कलाकारों ने अपने-अपने शहर में रहते हुए भगवान आदिदेव को गुरु साक्षी मान रुद्राष्टकम के मंत्रों पर विभिन्न भाव-भंगिमा के साथ शास्त्रीय नृत्य की ऑनलाइन प्रस्तुति दी। गुरु भक्ति के इस अनूठे आयोजन में सूरत से शामिल जोयिता चक्रवर्ती बंसल ने बताया कि मध्यप्रदेश के जबलपुर से इस अनूठी गुरुभक्ति को डॉ. उपासना उपाध्याय के निर्देशन में पूरा किया गया। इसमें सूरत से जोयिता व जबलपुर से डॉ. उपाध्याय के अलावा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के मौलश्री सिंह, नई दिल्ली से डॉ. आलोक श्रीवास, मध्यप्रदेश के इंदौर से डॉ. अमित साखरे, झारखंड के रांची से शाल्वी सिन्हा, छत्तीसगढ़ के राजनादगांव से डॉ. चंदनसिंह व मध्यप्रदेश के जबलपुर से यशवंत कबीर शामिल रहे।