scriptभरुच में वैक्सीनेशन – टीकाकरण में हांसोट तहसील सबसे आगे | Hansot tehsil at the forefront for vaccination | Patrika News

भरुच में वैक्सीनेशन – टीकाकरण में हांसोट तहसील सबसे आगे

locationसूरतPublished: Jun 16, 2021 07:06:47 pm

जंबूसर तहसील में सबसे कम 19.66 प्रतिशत हुआ टीकाकरण

भरुच में वैक्सीनेशन - टीकाकरण में हांसोट तहसील सबसे आगे

भरुच में वैक्सीनेशन – टीकाकरण में हांसोट तहसील सबसे आगे

भरुच. कोरोना महामारी के बीच जिले में 18 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के 12.26 लाख लोगों में से 3.93 लाख लोगों ने अब तक कोरोना की वैक्सीन ले ली है। अंकलेश्वर व हांसोट में जागृति के लिए प्रशासन रात के समय भी सभाओं का आयोजन कर रहा है। भरुच जिले में सबसे ज्यादा टीकाकरण हांसोट तहसील में हुआ है। यहां 50.76 प्रतिशत लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। जिले में सबसे कम 19.66 फीसदी टीकाकरण जंबूसर तहसील में हुआ है।
भरुच जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरुक करने के प्रशासन के प्रयास के बाद प्रत्येक वैक्सीन सेंटर पर टीका लगवाने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। अंंकलेश्वर व हांसोट में टीका लगवाने के लिए प्रशासन ने रात के समय सभाएं कर लोगों को जागरुक करने की कवायद शुरू की है। गांव-गांव में घूम कर लोगो को जागरुक करने के साथ ही अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। हांसोट व अंकलेश्वर तहसील में 21 रात्रि सभाओं का आयोजन किया जा चुका है।
भरुच जिले में 18 से ज्यादा उम्र के 12.26 लाख लोगो में से अभी तक 3.93 लाख लोग यानि कि 32.12 प्रतिशत लोगों ने कोरोना वैक्सीन ले ली है। हांसोट में सबसे ज्यादा 50.76 प्रतिशत, अंकलेश्वर में 41.18 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। जिले में 33.97 प्रतिशत के साथ 404917 लोगों ने पहली और 81.61 प्रतिशत के साथ 112856 लोगों ने दूसरी डोज ली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो