-अध्यात्म चेतना चेरिटेबल ट्रस्ट तीन दिवसीय श्रीहनुमान जन्मोत्सव की शुरुआत ट्रस्ट ने शुक्रवार रात वेसू स्थित रामेश्वर ग्रीन सोसायटी में सुंदरकाण्ड पाठ से की और शनिवार सुबह सोसायटी प्रांगण से बाजे-गाजे के साथ निशान ध्वज पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु व ट्रस्ट के पदाधिकारी निशान ध्वज के साथ शामिल रहे और नाचते-गाते सालासर हनुमान के जयकारे लगाते बाद में विभिन्न मार्ग से होकर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंचे। यहां पर सभी ने भक्तिभाव के साथ सालासर हनुमान के समक्ष निशान ध्वज अर्पित किए। ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण तोला ने बताया कि रविवार शाम सवा चार बजे से श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के लखदातार हॉल में बाबा के श्रृंगारित दरबार के समक्ष भजन संध्या व हनुमान मंगल कवचपाठ की शुरुआत होगी। इस मौके पर भजनों की प्रस्तुति साक्षी अग्रवाल, संजय अग्रवाल व पाठ वाचन अजय अग्रवाल करेंगे।
-श्रीसालासर हनुमान सेवा समिति दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम शंृखला शुक्रवार देर शाम पुणागांव रोड पर जलवंत टाउनशिप के श्रीसालासर हनुमान मंदिर प्रांगण में बाबा के शृंगारित दरबार के समक्ष अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलन, छप्पनभोग व भजन संध्या से की गई। शनिवार सुबह सवा सात बजे से समिति की ओर से श्रीकष्टभंजन हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकली जो विभिन्न मार्ग से होकर बाद में श्रीसालासर मंदिर पहुंची। यहां पर बाद में सवामणि का भोग, शाम को महाआरती व बाद में महाप्रसादी आदि के आयोजन किए गए।
-श्रीसोमोलाई हनुमान मंदिर ट्रस्ट श्रीहनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर ट्रस्ट की ओर से शनिवार सुबह परवत पाटिया स्थित स्वास्तिक पार्क सोसायटी प्रांगण से निशान ध्वज पदयात्रा की शुरुआत की गई। यात्रा की शुरुआत निशान पूजन, हनुमान चालीसा पाठ के बाद बाजे-गाजे के साथ की गई। यात्रा विभिन्न मार्ग से होकर रिंगरोड स्थित श्रीसोमोलाई हनुमान मंदिर पहुंची और वहां श्रद्धालुओं ने हनुमानजी महाराज के समक्ष निशान ध्वज अर्पित किए। रात्रि में सुंदरकाण्ड पाठ की प्रस्तुति मंदिर प्रांगण में श्रीरामायण प्रचार मंडल की ओर से दी गई।
-चूरमे का परोसा भोग उधना रोड पर श्रीदक्षिणाभिमुखी शनि-हनुमान मंदिर आश्रम में स्वामी विजयानंदपुरी महाराज के सानिध्य में श्रीहनुमान जन्मोत्सव पर शुक्रवार सुबह श्रीरामचरितमानस ग्रंथ के अखंड पाठ की शुरुआत की गई। पाठ की पूर्णाहुति शनिवार सुबह में हुई और इस मौके पर बालाजी महाराज को चूरमे का भोग परोसा गया। इस अवसर पर श्रृंगार, सुंदरकाण्ड पाठ, आरती व महाप्रसाद का आयोजन किया गया।
-श्रीसालासर हनुमान सेवा मंडल
-श्रीसालासर हनुमान सेवा मंडल
मंडल की ओर से श्रीहनुमान जन्म महोत्सव का आयोजन शनिवार को वेसू स्थित स्वप्नसंगिनी सोसायटी प्रांगण में किया गया। सालासर हनुमानजी के श्रृंगारित दरबार के समक्ष देर शाम अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर भजन संध्या की शुरुआत की गई और इसमें सुरेश जोशी एंड पार्टी ने भजनों की देर रात तक प्रस्तुति दी।
-ताप्ती किनारे महाआरती ओम ताप्ती कुबेरेश्वर सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से श्रीहनुमान जन्मोत्सव मौके पर शनिवार को पाल क्षेत्र में नदी किनारे स्थित ओम ताप्ती कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सुबह मंदिर प्रांगण में यज्ञ, शाम को सुंदरकाण्ड पाठ, महाआरती व भंडारा आदि के आयोजन किए गए।