scriptखुश खबर…तीसरे मरीज ने भी कोरोना को दी मात | Happy news ... Third patient beats Corona | Patrika News

खुश खबर…तीसरे मरीज ने भी कोरोना को दी मात

locationसूरतPublished: May 04, 2020 08:23:34 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

नवसारी जिले में अब चार लोग कोरोना पॉजिटिव
Now four people are corona positive in Navsari district

खुश खबर...तीसरे मरीज ने भी कोरोना को दी मात

ईश्वर पटेल को नवसारी के कोविड 19 यशफिन हॉस्पीटल से छुट्टी मिल गई

खेरगाम. नवसारी जिले में कोरोना पॉजिटिव सात में से तीन मरीज ठीक हो गए हैं। सोमवार को कोरोना को मात देने वाले नशीलपोर निवासी ईश्वर पटेल को नवसारी के कोविड 19 यशफिन हॉस्पीटल से छुट्टी मिल गई। इस अवसर पर अस्पताल के ट्रस्टी, डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने ताली बजाकर ईश्वर पटेल को घर के लिए रवाना किया।
ईश्वर पटेल ने डॉक्टरों व स्टाफ को कोरोना का हीरो बताते हुए कहा कि वायरस से डरने की नहीं, सावधानी की जरूरत है। इससे पहले दो और कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। अब चार पॉजिटिव मरीज उपचाराधीन है। सोमवार को 72 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इसमें नवसारी से एक, जलालपुर से सात, गणदेवी में 13, चिखली में 15, खेरगाम में 11, वांसदा में पांच और वांसदा में दस व एक अन्य नमूना लिया गया। अब तक जिले में 1419 नमूने से 1334 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 78 की रिपोर्ट आना बाकी है। स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर सर्वे भी कर रहे हैं। सर्वे के चौथे राउन्ड में २ लाख, 15 हजार, 388 लोगों का सर्वे किया गया। जिले में सिविल अस्पताल, यशफिन अस्पताल और वांसदा के उदित अस्पताल को कोविड 19 अस्पताल बनाया गया है। तीनों अस्पतालों में तीन सौ बेड के साथ 30 आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई है।
https://www.patrika.com/jaipur-news/983-corona-patient-recovered-in-rajasthan-6057229/

https://twitter.com/CollectorNav/status/1256206578824425473?s=20

https://twitter.com/CollectorNav/status/1255795110291189760?s=20

covid 19 lockdown 3 : chambal sambhag corona positive updates is 32
कोरोना पॉजिटिव मरीज को मिली अस्पताल से छुट्टी
भरुच. भरुच शहर की नवी वसाहत इलाके में रहने वाली कोरोना पॉजिटिव मालविका वोहरा को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले में रविवार को 25 सैम्पल लिए गए। जिले में 32 व्यक्तियों को फेसिलिटी क्वारन्टाइन और 155 लोगों को होम क्वारन्टाइन किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो