scriptHARIT PRADESH ABHIYAN: होमगार्ड जवानों ने लगाए पौधे | HARIT PRADESH ABHIYAN: Home Guard soldiers planted plants | Patrika News

HARIT PRADESH ABHIYAN: होमगार्ड जवानों ने लगाए पौधे

locationसूरतPublished: Aug 08, 2020 09:01:26 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

सूरत जिला होमगाड्र्स की ओर से शनिवार को संयुक्त राष्ट्र संघ के टाइम फॉर नेचर अभियान के तहत जिले के कठोर गांव में पौधारोपण किया

HARIT PRADESH ABHIYAN: होमगार्ड जवानों ने लगाए पौधे

HARIT PRADESH ABHIYAN: होमगार्ड जवानों ने लगाए पौधे

सूरत. सूरत जिला होमगाड्र्स की ओर से शनिवार को संयुक्त राष्ट्र संघ के टाइम फॉर नेचर अभियान के तहत जिले के कठोर गांव में पौधारोपण किया गया। जिला कमांडेट डॉ. प्रफुल्ल शिरोया ने बताया कि कठोर गांव में शनिवार सुबह सूरत जिला होमगाड्र्स कठोर गांव यूनिट के इंचार्ज ऑफिसर कमांडिंग रमण गामित तथा गलियारा हाईस्कूल के शिक्षकों के साथ 60 पौधे रोपे गए। इस दौरान यूनिट के होमगाड्र्स भी मौजूद रहे। पौधारोपण कार्यक्रम में श्रीकठोर केळवणी मंडल के प्रमुख हसमुख परमार, मानद मंत्री महेश गज्जर, भरत पटेल, गलियारा हाईस्कूल के प्राचार्य जितेंद्र टंडेल, विजयभाई आदि भी सहयोगी बने।

ब्लड बैंकों में रक्त की कमी


सूरत. कोरोना महामारी के दौरान शहर के ब्लड बैंकों में लगातार रक्त की कमी बनी हुई है। ऐसी स्थिति में विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों को इमरजेंसी में रक्त मुहैया कराने में दिक्कत पैदा हो रही है। इन हालात से निपटने के लिए शहर के ब्लड बैंकों ने स्वैच्छिक रक्तदान की अपील की है। लोक समर्पण ट्रस्ट संचालित लोक समर्पण रक्तदान केंद्र के हरी कथीरिया ने बताया कि कोरोना महामारी से ब्लड बैंकों में भी रक्त की कमी लगातार बनी हुई है। ऐसे विकट समय में स्वस्थ व्यक्ति ब्लड बैंक आकर भी रक्तदान कर सकते हैं। वहीं, सेवियर वॉलिएंटर ब्लड बैंक एंड रिसर्च सेंटर ने बताया कि 10 से 15 जनों की भी एक ही स्थल पर रक्तदान की सहमति बनती है तो ब्लड बैंक की मोबाइल टीम स्थल पर पहुंचकर सेवा में सहयोगी बन सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो