SURAT NEWS : साधु के भेष में सूरत आता था और होटल में पत्नी से मिलता था!
सूरतPublished: Jul 14, 2023 09:30:24 pm
- ढाई साल से फरार चल रहे डॉक्टर को गोडादरा पुलिस ने पकड़ा
- 52.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में थी तलाश


SURAT NEWS : साधु के भेष में सूरत आता था और होटल में पत्नी से मिलता था!
सूरत. बिल्डर के साथ 52.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में ढाई साल से फरार चल रहे एक आरोपी डॉक्टर को गोडादरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह पश्चिम बंगाल में छिपा था और पत्नी से मिलने के लिए समय-समय पर साघु का भेष धारण कर सूरत आता था। पत्नी को होटल में बुला कर उनसे मिलता था और फिर वापस लौट जाता था।