scriptयहां इस तरह दिया जा रहा बीमारियों को निमंत्रण | Heaps of dirt in valsad | Patrika News

यहां इस तरह दिया जा रहा बीमारियों को निमंत्रण

locationसूरतPublished: Oct 17, 2019 08:09:47 pm

जगह-जगह लगे हैं गंदगी के ढेर, न कलक्टर सुने न पालिका प्रशासन, परेशान हाल लोग जाएं तो कहां जाएं

यहां इस तरह दिया जा रहा बीमारियों को निमंत्रण

patrika

वलसाड. शहर में इस तरह बीमारियों को निमंत्रण दिया जा रहा है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं और प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है। लोगों को समझ ही नहीं आ रहा कि दिक्कत से निजात पाने के लिए कहां जाकर फरियाद करें। मामला मोगरावाड़ी इलाके का है। यहां के कई विस्तार में ड्रेनेज लाइन टूटने से गंदा पानी सडक़ पर फैल रहा है। जिससे बीमारी फैल रही है। शिकायत के बाद भी नगर पालिका समस्या की अनदेखी कर रही है।
बीते कुछ दिनों से मोगरावाड़ी समेत कई विस्तारों में डेंगू की बीमारी फैल रही है। इस विस्तार में कई जगहों पर ड्रेनेज लाइन टूट गई है। जिससे गंदा पानी रोड पर फैल रहा है। लोगों ने मोगरावाड़ी नगर पालिका जोन कार्यालय में कई बार शिकायत की। लेकिन समस्या दूर करने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।
मोगरावाड़ी के शारदाधाम सोसायटी में रहने वाले दीपक मारवाड़ी ने बताया कि उसके दुकान के पास ही गटर लाइन टूटने से गंदा पानी बड़ी समस्या बन गया है। शिकायत का भी नगर पालिका कर्मचारियों पर असर नहीं हो रहा है। लोगों ने बीमारी फैलने की आशंका व्यक्त की है।

ट्रेंडिंग वीडियो