दीपावली, छठ पूजा के चलते उत्तर भारत की ट्रेनों में भारी भीड़
सूरतPublished: Nov 02, 2023 09:40:09 pm
दीपावली और छठ पूजा में गांव जाने वाले यात्री कॅन्फर्म टिकट के लिए रिजर्वेशन सेंटरों के चक्कर लगा रहे हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई गई स्पेशल ट्रेन वलसाड-दानापुर, मुम्बई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज स्पेशल में दीपावली के आसपास के तिथियों में बुकिंग खुलते ही कुछ सेकेंड में ही फुल हो गई। जबकि दीपावली के बाद अन्य तिथियों में सीटें रिक्त हैं।


दीपावली, छठ पूजा के चलते उत्तर भारत की ट्रेनों में भारी भीड़
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीजन के दौरान उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज, वलसाड-दानापुर, बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम, बांद्रा टर्मिनस-भावनगर, उधना-मंगलुरु, इंदौर-पुणे और वलसाड-भिवानी के बीच विशेष किराए पर कुछ और साप्ताहिक त्यौहार विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। इन होली-डे स्पेशल ट्रेनों में 31 अक्टूबर और एक नवंबर से बुकिंग शुरू हो गई है।