script

हेलीकॉप्टर सेवाएं चार दिन से बंद, पर्यटक निराश

locationसूरतPublished: Apr 04, 2019 09:37:06 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

दिसंबर माह से यहा पर हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की गई थी

surat photo

हेलीकॉप्टर सेवाएं चार दिन से बंद, पर्यटक निराश

भरुच.

केवडिय़ा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का आकाशीय दर्शन कराने के लिए पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं पिछले चार दिन से बंद है। जिसके कारण स्टेच्यू का ऐरियल व्यू देखने वाले पर्यटकों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है। पर्यटक विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा का नजारा आकाश से देख सके इसके लिए दिसंबर माह से यहा पर हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की गई थी। हेलीकॉप्टर में बैठने का मन बना रखे पर्यटकों को निराशा हाथ लग रही है।

केवडिय़ा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन 30 अक्टूबर- 2018 को किया गया था। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए निजी कंपनी की ओर से दिसंबर माह में हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की गई थी। लिमड़ी गांव के पास हेलीपेड बनाया गया था। यहा से पर्यटक आसमान से स्टेच्यू सहित आसपास के नजारे का आनंद लेते थे। पिछले चार दिनों से हेलीकॉप्टर सेवा बंद होने से पर्यटकों में निराशा दिख रही है।
हेलीकॉप्टर सेवा पर एक नजर….

– हेलीकॉप्टर का किराया प्रति व्याप्त 2900 रुपए

– 10 मिनट तक हैलीकॉप्टर में बिठाकर दिखाई जाती स्टेच्यू

– हेलीकॉप्टर में सात पर्यटकों को बैठने क्षमता
– पांच माह पहले शुरु की गई थी हेलीकॉप्टर सेवा

– पिछले दो दिन में आए 20 हजार पर्यटक

ट्रेंडिंग वीडियो