सूरत

बान्द्रा-पालीताना के बीच होली-डे विशेष ट्रेन शुरू

होली-डे विशेष सुपरफास्ट ट्रेन के दो फेरे विशेष किराए के साथ

सूरतApr 25, 2019 / 10:07 pm

Sanjeev Kumar Singh

बान्द्रा-पालीताना के बीच होली-डे विशेष ट्रेन शुरू

सूरत.
पश्चिम रेलवे ग्रीष्मावकाश में बांद्रा टर्मिनस और पालीताना के बीच होली-डे विशेष सुपरफास्ट ट्रेन के दो फेरे विशेष किराए के साथ चला रही है। 09043 बांद्रा टर्मिनस-पालीताना सुपरफास्ट बुधवार को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 3.25 बजे रवाना हुई। यह गुरुवार सुबह 5.30 बजे पालीताना पहुंचेगी।
 

वापसी में 09044 पालीताना-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट गुरुवार को पालीताना से सुबह 7.40 बजे रवाना होकर रात ९.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह बोरीवली, वापी, सूरत, भरुच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, वीरमगाम, बोटाद, ढोला एवं सिहोर (गुजरात) स्टेशनों पर ठहरेगी। इसमें द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

 

कार से कर्मचारियों के वेतन के 4 लाख पार

सूरत. पूणागाम थाना क्षेत्र में आशीर्वाद मार्केट के निकट पार्क एक कार का शीशा तोड़ कर चोर चार लाख रुपए चुरा ले गए। पुलिस के मुताबिक सिटीलाइट में मोनालिसा पार्क सोसायटी निवासी नीरज संतोष कुमार बगेरिया की अन्नपूर्णा मार्केट में कपड़े की दुकान है। सोमवार दोपहर उसने कर्मचारियों के वेतन के लिए बैंक से चार लाख रुपए निकाल कर अपने टिफिन बैग में रखे थे। करीब तीन बजे पूणागाम के आशीर्वाद मार्केट में वह अपनी नई दुकान का काम देखने गया। उसने कार मार्केट के पीछे पार्क की थी। कुछ समय बाद वह लौटा तो कार का शीशा टूटा हुआ था और टिफिन बैग में रखे रुपए गायब थे। उसने पूणागाम थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.