scriptबान्द्रा से जयपुर और अजमेर के लिए होलीडे विशेष ट्रेन | Holiday special train from Bandra to Jaipur and Ajmer | Patrika News
सूरत

बान्द्रा से जयपुर और अजमेर के लिए होलीडे विशेष ट्रेन

बुकिंग कल से होगी शुरू

सूरतJan 20, 2019 / 09:16 pm

Sanjeev Kumar Singh

surat photo

बान्द्रा से जयपुर और अजमेर के लिए होलीडे विशेष ट्रेन

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस से जयपुर और अजमेर के लिए दो होलीडे विशेष ट्रेनों के २4 फेरे चलाने का निर्णय किया है। इन दोनों ट्रेनों में बुकिंग 20 जनवरी से शुरू होगी।
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस से जयपुर तथा अजमेर के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेनें विशेष किराए के साथ चलाने की व्यवस्था की है। ट्रेन सं. 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 24, 31 जनवरी तथा 7, 14, 21 और 28 फरवरी को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 6.15 बजे रवाना होकर अगले दिन तडक़े 3.10 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सं. 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 23, 30 जनवरी व 6, 13, 20 और 27 फरवरी को जयपुर से सुबह 8.15 बजे रवाना होकर अगले दिन तडक़े 4.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इस ट्रेन में प्रथम एसी, द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नीमच, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, अजमेर और किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी। दूसरी ट्रेन सं. 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 21, 28 जनवरी व 4, 19, 18 और 25 फरवरी को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 6.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन तडक़े 3.40 बजे अजमेर पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन सं. 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 20, 27 जनवरी व 3, 10, 17 और 24 फरवरी को अजमेर से सुबह 6.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन तडक़े 4.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन में प्रथम एसी, द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर तथा किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो