scriptपश्चिम रेलवे ने यूपी और बिहार के लिए चलाई हॉलि-डे स्पेशल ट्रेनें | Holiday special trains run for UP and Bihar | Patrika News

पश्चिम रेलवे ने यूपी और बिहार के लिए चलाई हॉलि-डे स्पेशल ट्रेनें

locationसूरतPublished: Oct 18, 2019 10:23:43 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

बुकिंग 21 से शुरू, मुम्बई से वाया उधना ग्यारह ट्रेनों का संचालन

पश्चिम रेलवे ने यूपी और बिहार के लिए चलाई हॉलि-डे स्पेशल ट्रेनें

पश्चिम रेलवे ने यूपी और बिहार के लिए चलाई हॉलि-डे स्पेशल ट्रेनें

सूरत.
पश्चिम रेलवे ने दीपावली अवकाश और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए पन्द्रह और विशेष ट्रेनों के 82 फेरे चलाने की घोषणा की है। इसमें मुम्बई तथा उधना से उत्तरप्रदेश और बिहार रूट पर जाने वाली ग्यारह ट्रेनें शामिल हैं। जबकि चार ट्रेनें अहमदाबाद तथा इंदौर से पटना के लिए शुरू की गई है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविन्द्र भाकर ने बताया कि त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए १५ विशेष ट्रेनों के 82 फेरे चलाने का निर्णय किया गया है। ट्रेन सं. 82917 बांद्रा टर्मिनस-इलाहाबाद छेवकी सुविधा ट्रेन 23, 30 अक्टूबर, बुधवार को बांद्रा से रात 12.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 3.45 बजे इलाहाबाद छेवकी पहुंचेगी। वापसी में इलाहाबाद छेवकी-बांद्रा टर्मिनस सुविधा ट्रेन 24, 31 अक्टूबर, गुरुवार को इलाहाबाद छेवकी से सुबह 9.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसमें पेंट्रीकार डिब्बा होंगा। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर तथा शंकरगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 09017 बांद्रा टर्मिनस-इलाहाबाद छेवकी हमसफर 6,13,20 नवम्बर, बुधवार को बांद्रा से रात 12.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 3.45 बजे इलाहाबाद छेवकी पहुंचेगी। वापसी में 09018 इलाहाबाद छेवकी-बांद्रा टर्मिनस हमसफर 7,14,21 नवम्बर, गुरुवार को इलाहाबाद छेवकी से सुबह 9.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1.30 बजे बांद्रा पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर तथा शंकरगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 82931 बांद्रा-बरौनी सुविधा ट्रेन 22, 29 अक्टूबर, मंगलवार को बांद्रा से 12.55 बजे रवाना होकर गुरुवार को रात 2.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 09032 बरौनी-बांद्रा सुविधा ट्रेन 24, 31 अक्टूबर, गुरुवार को बरौनी से सुबह 5.55 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5.35 बजे बांद्रा पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, इलाहाबाद छेवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र और हाजीपुर स्टेशनों पर ठहरेंगी।

ट्रेन सं. 09031 बांद्रा-बरौनी हमसफर ट्रेन 5, 12 नवम्बर, मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से 12.55 बजे रवाना होकर गुरुवार को रात 2.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 09032 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस हमसफर ट्रेन 7, 14 नवम्बर, गुरुवार को बरौनी से सुबह 5.55 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5.35 बजे बांद्रा पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, इलाहाबाद छेवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र और हाजीपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 82907 मुंबई-लखनऊ सुपरफास्ट ट्रेन 24, 31 अक्टूबर, 7 नवम्बर, गुरुवार को शाम 7.35 बजे मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन रात 8.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन 25 अक्टूबर, एक, 8 नवम्बर, शुक्रवार को रात 10.45 बजे लखनऊ से रवाना होगी और अगले दिन रात 11.00 बजे मुंबई पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हरदाराम नगर, बीना, झांसी, उरई तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन सं. 09013 मुंबई-लखनऊ सुपरफास्ट ट्रेन 14, 21, 28 नवम्बर, गुरुवार को मुंबई से शाम 7.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 8.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में 09014 लखनऊ-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन 15, 22, 29 नवम्बर, शुक्रवार को लखनऊ से रात 10.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11.00 बजे मुंबई पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, उरई तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 82915 बांद्रा-गोरखपुर सुविधा ट्रेन 25 अक्टूबर, 1, 8 नवम्बर, शुक्रवार को बांद्रा से सुबह 6.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में गोरखपुर-बांद्रा सुविधा ट्रेन 26 अक्टूबर, 2, 9 नवम्बर, शनिवार को गोरखपुर से रात 9.20 बजे रवाना होगी और सोमवार को सुबह 9.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन सं. 09015 बांद्रा-गोरखपुर विशेष ट्रेन 15, 22, 29 नवम्बर, शुक्रवार को बांद्रा से सुबह 6.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 09016 गोरखपुर-बांद्रा विशेष ट्रेन 16, 23, 30 नवम्बर, शनिवार को गोरखपुर से रात 9.20 बजे रवाना होगी और सोमवार को सुबह 9.20 बजे बांद्रा पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर ठहरेगी। हॉलिडे विशेष ट्रेनों की बुकिंग 21 अक्टूबर से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी शुरू होगी।
उधना-छपरा के चार फेरे

09019 उधना-छपरा विशेष ट्रेन 17, 24 नवम्बर, रविवार को उधना से रात 11.55 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 6.15 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में 09020 छपरा-उधना विशेष ट्रेन 19, 26 नवम्बर, मंगलवार को छपरा से सुबह 7.50 बजे रवाना होकर बुधवार को दोपहर 1.15 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, इलाहाबाद छेवकी, वाराणसी और बलिया स्टेशनों पर ठहरेंगी।
बान्द्रा-गया सुविधा के आठ फेरे

ट्रेन सं. 82929 बांद्रा टर्मिनस-गया सुविधा ट्रेन 26 अक्टूबर, 2 नवम्बर, शनिवार को बांद्रा से सुबह 5.10 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.00 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में गया-बांद्रा टर्मिनस सुविधा ट्रेन 27 अक्टूबर, 3 नवम्बर, रविवार को गया से शाम 5.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को रात 12.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, चलथान, नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, इलाहाबाद छेवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम और डेहरी ऑन सोन स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन सं. 09029 बांद्रा-गया हमसफर 9, 16 नवम्बर, शनिवार को बांद्रा से सुबह 5.10 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.00 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में 09030 गया-बांद्रा हमसफर 10, 17 नवम्बर, रविवार को गया से शाम 5.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को रात 12.25 बजे बांद्रा पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, चलथान, नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, इलाहाबाद छेवकी, सासाराम और डेहरी ऑन सोन स्टेशनों पर ठहरेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो