scriptजलवायु परिवर्तन का ऐसे पड़ा रोजी-रोटी पर असर | how climate change affected livelihood | Patrika News

जलवायु परिवर्तन का ऐसे पड़ा रोजी-रोटी पर असर

locationसूरतPublished: Nov 11, 2019 09:18:28 pm

मछुआरों के लिए बुमला मछली का सीजन इस वर्ष विफल रहा, बेमौसम बरसात से मछुआरों को लाखों का नुकसान, सरकार से सहायता मांगी

जलवायु परिवर्तन का ऐसे पड़ा रोजी-रोटी पर असर

patrika

नवसारी. बेमौसम बरसात ने किसानों के साथ मछुआरों को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया है। अक्टूबर व सितंबर माह में बुमला मछली का सीजन लेने वाले मछुआरों को बेमौसम बरसात और तूफान के कारण लाखों का नुकसान हुआ है। नवसारी के धोलाई बंदरगाह से मच्छीमारी करने वाले मछुआरों ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर मदद की मांग की है।
गणेश कालीदास टंडेल की अगुवाई में सोमवार को मछुआरे कलक्टर आद्रा अग्रवाल से मिले और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि दरिया से बुमला मछली पकडक़र लाने के बाद बंदरगाह पर रस्सी में बांधकर उसे सूखाते हैं। उसे बेचकर परिवार की रोजी रोटी चलती है। बुमला मछली का मौसम सितंबर और अक्टूबर मे रहता है और इस दौरान बड़े पैमाने पर मछुआरे इस मछली को पकड़ते हैं। बाद में यह मछली दरिया में नहीं मिलती है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष बुमला मछली का सीजन मछुआरों के लिए विफल रहा, जिससे मछुआरों को लाखों का नुकसान होगा। मछुआरों ने कहा है कि उनके पास कमाई का दूसरा माध्यम नहीं है। असमय बरसात और तूफान के कारण प्रशासन ने भी उन्हें दरिया में न जाने का आदेश दिया था। किसानों की तर्ज पर मछुआरों को भी सरकार से सहायता मिलनी चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो