91 लाख के पार्सल समेत कैसे गायब हुआ टैम्पो ड्राइवर?
- पूणागाम पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
- How did the tempo driver disappear with a parcel of 91 lakhs?
- Poonagaam police registered a case and started investigation

सूरत. मुंबई में डिलीवरी के लिए 91 लाख के पार्सल टैम्पो में लाद कर निकला ड्राइवर माल समेत रहस्यमय हालात में गायब हो गया। इस संबंध में पूणागाम पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ विश्वासघात का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के मुताबिक उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के याह्यापुर निवासी मोहम्मद तल्हा ने अडाजण तपोवन सोसायटी निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी अशोक पंचाल के साथ विश्वासघात किया। अशोक ने गत २६ फरवरी को पूणागाम स्थित श्याम संगिनी मार्केट से टैम्पो (जीजे 26 टी 3966) में 121 पार्सल लदवाए थे, जिनकी कीमत 91 लाख 6 हजार 730 रुपए बताई गई है। इन पार्सल को महाराष्ट्र के मुंबई स्थित जे.एन.पी.टी. कंपनी में पहुंचाने के लिए मोहम्मद तल्हा को भेजा था। उसने वहां पार्सल की डिलीवरी नहीं की। अशोक ने उसके बारे में पड़ताल की, लेकिन उसका कोई अता पताा नहीं चला न ही टैम्पो मिला। इस पर अशोक ने पूणागाम पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी। इसके आधार पर पूणागाम पुलिस ने गुरुवार रात मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज