सूरत

छह माह में कैसे दुकान से चुरा ली सात लाख की साडिय़ां?

surat news : – तीन जनें धरे गए, छह जनों के खिलाफ मामला दर्ज

सूरतAug 22, 2019 / 09:47 pm

Dinesh M Trivedi

छह माह में कैसे दुकान से चुरा ली सात लाख की साडिय़ां?

सूरत. बोम्बे मार्केट की एक दुकान में काम करने वाले दो युवकों ने अपने साथी की मदद से छह माह में सात लाख की साडिय़ां चुरा कर बेच दी। इस संबंध में वराछा पुलिस ने तीनों युवकों समेत छह जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक आईमाता रोड सरगम सोसायटी निवासी सुरेश जानी, अर्चना रोड सीताराम सोसायटी निवासी राजेश जोषी, उसके भाई रमेश ने सुरेश विरवा, प्रवीण नागदा व बाबूलाल जोषी के साथ मिल कर परवत पाटिया रेश्मा रो हाउस निवासी महेश सोनी की बोम्बे मार्केट में अल्फा एनेक्स नामक दुकान में चोरी की। दो साल से महेश की दुकान में काम करने वाले सुरेश व राजेश पार्सलों की लॉकल डिलीवरी के दौरान चोरी करते थे। यदि व्यापारी का ऑर्डर पन्द्रह साडिय़ों का होता था तो वे दुकान से बीस साडिय़ां निकाल कर पोटला बना देते थे। फिर डिलीवरी के लिए जाते समय फोन कर रास्ते में कहीं रमेश को बुला लेते थे और पांच साडिय़ां दे देते थे। शेष पन्द्र साडिय़ां व्यापारी को पहुंचा कर लौट आते थे। कुछ समय पूर्व ३५ साडिय़ों की डिलीवरी के लिए जाते समय महेश को साडिय़ां अधिक होने का संदेह हुआ। उन्होंने अपने भाई से उनका पीछा करवाया और तीनों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने ७ नम्बर २०१८ से ५ अगस्त २०१९ के दौरान दुकान से करीब सात लाख रुपए की तीन सौ साडिय़ां चुराना कबूल किया। उन्होंने चुराई गई साडिय़ां सुरेश, प्रवीण व बाबूलाल को बेचना कबूल किया। इस पर महेश ने बुधवार को वराछा पुलिस थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.