मानव तस्करी : उनगांव से लापता किशोरी को डेढ़ लाख रुपए में बेचा
सूरतPublished: Sep 20, 2023 09:56:47 pm
- सचिन जीआइडीसी पुलिस ने आठ साल बाद उसे मुक्त करवा कर एक को पकड़ा


मानव तस्करी : उनगांव से लापता किशोरी को डेढ़ लाख रुपए में बेचा
सूरत. उनगाम से लापता हुई किशोरी को बनासकांठा जिले में डेढ़ लाख रुपए में बेचने का माला सामने आया है। सचिन जीआइडीसी पुलिस ने आठ साल बाद उसे मुक्त करवा कर एक जनें को गिरफ्तार किया है तथा मानव तस्करी के रैकेट में लिप्त दो जनों को वांछित घोषित किया हैं।पुलिस के मुताबिक़ उनगाम में रहने वाले रहने वाली 14 वर्षीय किशो्री नौ साल पूर्व रहस्यमय हालात में लापता हो गई थी।