सौ साल पुराने ऐतिहासिक भरूच स्टेशन का 34 करोड़ से होगा पुनर्विकास
सूरतPublished: Aug 03, 2023 09:11:20 pm
- भरुच बुलेट ट्रेन स्टेशन 65 करोड़ की लागत से होगा तैयार...
- प्रधानमंत्री भरुच समेत 500 स्टेशनों का करेंगे भूमिपूजन


सौ साल पुराने ऐतिहासिक भरूच स्टेशन का 34 करोड़ से होगा पुनर्विकास
अंकलेश्वर. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भरूच में एक सदी पुराने रेलवे स्टेशन को 34 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बनाया जाएगा। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री 6 अगस्त को नए बनने वाले स्टेशन का वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे। पूर्व और पश्चिम में प्रवेश द्वार भरूच की भव्यता और पहचान को उजागर करेंगे।