scriptलंकानगरी म मच गयो हाको रे… | I'm sorry to be in Lucknowi | Patrika News
सूरत

लंकानगरी म मच गयो हाको रे…

हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम शृंखला शुरू, शोभायात्रा, सवामणि, सुंदरकाण्ड पाठ समेत आज होंगे कई आयोजन

सूरतApr 18, 2019 / 09:30 pm

Dinesh Bhardwaj

patrika

लंकानगरी म मच गयो हाको रे…

सूरत. चैत्र पूर्णिमा के मौके पर शुक्रवार को श्रीरामभक्त हनुमान का जन्मोत्सव शहर समेत दक्षिण गुजरात में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। अंजनीसुत के जन्मोत्सव अवसर पर कार्यक्रम शृंखला की शुरुआत श्रीरामचरितमानस ग्रंथ के अखण्ड पाठ, भजन संध्या आदि आयोजन के साथ गुरुवार से हो गई। वहीं, शुक्रवार को सुंदरकाण्ड मंडलों की ओर से सुंदरकाण्ड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, भजन संध्या आदि के आयोजन शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में किए जाएंगे। इसके अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों के हनुमान मंदिरों में भी मंदिर ट्रस्ट व संचालकों की ओर से जन्मोत्सव के अवसर पर निशान पदयात्रा, सवामणि, भजनसंध्या आदि के आयोजन किए जाएंगे। हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम शृंखला रविवार तक चलेगी और इस दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

श्रीसालासर हनुमान सेवा समिति


दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम शंृखला गुरुवार देर शाम पुणागांव रोड पर जलवंत टाउनशिप के श्रीसालासर हनुमान मंदिर प्रांगण में बाबा के शृंगारित दरबार के समक्ष अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलन, छप्पनभोग व भजन संध्या से की गई। भजन संध्या में आमंत्रित व स्थानीय कलाकारों ने हनुमद्भक्ति के डंके भजनों के माध्यम से बजाए वहीं, दिल्ली की करण एंड पार्टी के कलाकारों ने जीवंत झांकियों से श्रद्धालुओं का मन मोहा। शुक्रवार सुबह सवा सात बजे से समिति की ओर से श्रीकष्टभंजन हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकलेगी जो बाद में विभिन्न मार्ग से सालासर मंदिर पहुंचेगी और वहां सवामणि का भोग, शाम को महाआरती व बाद में महाप्रसादी का आयोजन होंगे।

अध्यात्म चेतना चेरिटेबल ट्रस्ट


चार दिवसीय 15वें वार्षिक महोत्सव व हनुमान जन्मोत्सव की शुरुआत चैत्र पूर्णिमा शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से रिंगरोड़ पर राधाकृष्ण टैक्सटाइल मार्केट परिसर में रक्तदान शिविर से की गई और 72 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इसके बाद 19 को सुबह सात बजे अलथाण में आशीर्वाद एन्कलेव के सोमनाथ महादेव मंदिर से वीआईपी रोड पर श्रीश्याम मंदिर तक निशान यात्रा निकलेगी और 20 को सुबह आठ बजे उधना-मगदल्ला रोड पर शनिदेव मंदिर के बाहर दरिद्रनारायण भोजन होगा। 21 अप्रेल को शाम 4 बजे से सिटीलाइट में महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में भजन संध्या व मंगलकवच पाठ होंगे। इसमें कोलकाता के गायक राजू मेहरा व स्थानीय संजय अग्रवाल भजनों की प्रस्तुति देंगे। पाठ का वाचन अजय अग्रवाल करेंगे। इस मौके पर बाबा का दरबार सजेगा व छप्पनभोग, सवामणि आदि के आयोजन किए जाएंगे।

श्रीघंटियाला बालाजी मंडल


श्रीहनुमान जन्मोत्सव का आयोजन 21 अप्रेल को पुणाकुंभारिया रोड पर लैंडमार्क एम्पायर मार्केट के श्रीघंटियाला बालाजी धाम में किया जाएगा। शाम पांच बजे श्रृंगारित घंटियाला धाम के समक्ष अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलन के बाद आयोजित भजन संध्या में अहमदाबाद की भजनगायिका आशा वैष्णव व संजय पंचारिया बाबा के भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर बाबा का दरबार शृंगारित कर अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलित की जाएगी और बाद में सवामणि, छप्पनभोग का प्रसाद परोसा जाएगा।

श्रीसोमोलाई हनुमान मंदिर ट्रस्ट


हनुमान जयंती महोत्सव के मौके पर शुक्रवार सुबह सात बजे भटार के शिवम अपार्टमेंट से निशान पूजन, हनुमान चालीसा पाठ के बाद बाजे-गाजे के साथ निशान यात्रा निकलेगी जो विभिन्न मार्ग से होकर रिंगरोड पर श्रीसोमोलाई हनुमान मंदिर पहुंचेगी। रात आठ बजे श्रीरामायण प्रचार मंडल, उधना की ओर से मंदिर प्रांगण में सुंदरकाण्ड पाठ होंगे।

श्रीअखण्ड रामायण पाठ


उधना रोड पर श्रीदक्षिणाभिमुखी शनि-हनुमान मंदिर आश्रम में स्वामी विजयानंद महाराज के सानिध्य में हनुमान जन्मोतस्व पर गुरुवार सुबह श्रीरामचरितमानस ग्रंथ के अखण्ड पाठ की शुरुआत की गई। पाठ की पूर्णाहुति शुक्रवार को होगी और महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

श्रीसालासर हनुमान सेवा मंडल


16वां हनुमान जन्म महोत्सव शुक्रवार को परवत पाटिया में शुभम हाइट्स-1 प्रांगण में मनाया जाएगा। रात आठ बजे से आयोजित कार्यक्रम में अखण्ड ज्योत, छप्पनभोग के बाद भजन संध्या में सुरेश जोशी एंड पार्टी के कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।
सुंदरकाण्ड पाठ में गूंजेगा हनुमद्नाम
श्रीसालासर मंडल की ओर से हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन शुक्रवार दोपहर तीन बजे से सिटीलाइट के माहेश्वरी भवन में होगा और शाम सात बजे भजन संध्या व प्रसादी होगी। इसमें कोलकाता के जिम्मी शर्मा व अन्य कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।
मां शबरी सुंदरकाण्ड मंडल की ओर से हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान चालीसा पारायण का आयोजन शुक्रवार सुबह नौ बजे डुमस रोड पर श्रीदत्तात्रेय मंदिर में होगा।
श्री श्रीबालाजी सुंदरकाण्ड मंडल की ओर से सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन 182-183, रोड नं.6, उधना उद्योगनगर, उधना में रात नौ बजे से होगा।
श्रीरामायण प्रचार समिति की ओर से सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन शुक्रवार शाम पांच बजे से परवत पाटिया के डुंभाल हनुमान मंदिर में किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो