scriptडॉक्टर के निर्देशों को फॉलो करें तो अवश्य होगी विजय | If you follow the instructions of the doctor, you will definitely win | Patrika News
सूरत

डॉक्टर के निर्देशों को फॉलो करें तो अवश्य होगी विजय

कोरोना मरीजों ने स्वस्थ होकर कहा…
न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती दो कोरोना मरीजों को मिली छुट्टी,
मरीज ने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को बोला- दिल से थैंक्यू

सूरतApr 29, 2020 / 09:25 pm

Sanjeev Kumar Singh

डॉक्टर के निर्देशों को फॉलो करें तो अवश्य होगी विजय

डॉक्टर के निर्देशों को फॉलो करें तो अवश्य होगी विजय

संजीव सिंह की बातचीत

सूरत।

मुझे जब कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली तो टेंशन नहीं लिया। डॉक्टर ने जैसा बोला, वैसा मैंने फॉलो किया। अब स्वस्थ्य होकर घर जा रहा हूं।डॉक्टर व स्टाफ को दिल से थैंक्यू बोलना चाहता हूं। यह बात डीमार्ट के कर्मचारी और पांडेसरा निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज ने घर जाने से पहले कही। वहीं दूसरी कोरोना पॉजिटिव मरीज को भी छुट्टी मिल गई। अस्पताल में स्टाफ के कर्मवीरों के कर्तव्य और सेवा की तारीफ की।
पांडेसरा बमरोली रोड हरिधाम सोसायटी निवासी मंगेश विठ्ठल वनारे (22) को न्यू सिविल अस्पताल में 31 मार्च को भर्ती किया गया था। एक अप्रेल को उसकी रिपोर्ट पाजेटिव आई थी। चिकित्सकों ने स्पेशल कोरोना आइसोलेशन वार्ड में उसका इलाज शुरू किया। पांच दिन बाद स्थिति नॉर्मल होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर के इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में शिफ्ट किया गया। राजस्थान पत्रिका ने मंगेश से बातचीत की।
आपको कैसे पता लगा कि कोरोना है?

मंगेश ने बताया कि उसे सबसे पहले बुखार आया औऱ कुछ लक्षण महसूस हुई। संदेह होने पर न्यू सिविल अस्पताल आ गया। उसके नमूने जांच के लिए भेजे गए। जब उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो वह घबराया नहीं। उसने चौदह दिन का समय अस्पताल में निराश हुए बगैर आनंद से बिताए।
कोरोना से डरी हुई जनता को कुछ कहना चाहते हो?

मंगेश ने कहा मरीजों को एक ही संदेश देना चाहता हूं कि इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है। डॉक्टर जैसा बोले उसको फ़ॉलो करें। अस्पताल में जो भी खाना मिले, खाएं। पौष्टिक होगा तो एनर्जी मिलेगी और इम्युनिटी पावर बनी रहती है।
भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने वाले लोगों से भी कहना चाहता हूं कि प्रशासन आपकी जान बचाने के लिए सख्ती कर रही है।
अस्पताल की व्यवस्था के बारे में बताना चाहते हो?

मंगेश ने कहा न्यू सिविल अस्पताल के डॉक्टर और पूरे स्टाफ को दिल से थैंक्यू बोलना चाहता हूँ। ट्रॉमा सेंटर से बाहर निकलने के दौरान मंगेश ने गेट के पास धरती पर झुककर ईश्वर को धन्यवाद दिया। मंगेश को अस्पताल से घर भेजने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी।
सोसायटी में फूलों से स्वागत

पांडेसरा निवासी मंगेश के अस्पताल से घर हरिधाम सोसायटी पहुंचने पर एम्बुलेंस ने उसे बाहर ही उतार दिया। मंगेश ने सोसाइटी में पैदल चलकर घर तक का सफर किया। इस दौरान सोसायटी में रहने वाले लोगों ने मंगेश का स्वागत फूल बरसा कर किया। मंगेश के घर आने की खबर पहले से सोसायटी के लोगों तक पहुंच गई थी। स्थानीय निवासियों ने पहले से ही स्वागत में तैयारियां कर रखी थी।

स्टाफ ने जो सेवा की, भूल नहीं सकती : नीलम
बुधवार को जिंदो को रोना मरीजों को छुट्टी मिली उसमें नीलम शर्मा भी शामिल है। नीलम ने बताया कि उसे पहले बुखार, सर्दी-खांसी की तकलीफ हुई थी। उसे न्यू सिविल अस्पताल में चौदह दिन रखने के बाद स्वस्थ्य होने पर छुट्टी दी है। नीलम ने कहा कि अस्पताल में स्टाफ ने जो उसकी सेवा की है, उसको वह कभी नहीं भूलेगी। नीलम ने कहा कि बीमारी से घबराएं नहीं। डटकर कोरोना वायरस का मुकाबला करेंगे तो जीत अवश्य मिलेगी।

Hindi News / Surat / डॉक्टर के निर्देशों को फॉलो करें तो अवश्य होगी विजय

ट्रेंडिंग वीडियो