scriptसूरत में बढ़ सकता है रफ हीरों का आयात | Import of rough diamonds may increase in Surat | Patrika News

सूरत में बढ़ सकता है रफ हीरों का आयात

locationसूरतPublished: May 20, 2019 09:04:05 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

मुबई पोर्ट पर कस्टम के परिपत्र से समस्या

file

सूरत में बढ़ सकता है रफ हीरों का आयात

सूरत
मुंबई कस्टम विभाग की ओर से हीरा उद्यमियों को विदेश से आयातित रफ हीरों का पूरा ब्योरा देने का परिपत्र जारी के कारण हीरा उद्यमी अब सूरत में ही रफ हीरे आयात करे ऐसी संभावना बढ रही है।
हीरा उद्योग के सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार दो सप्ताह पहले मुंबई कस्टम विभाग के परिपत्र में आयातित हीरों का ओरिजीन, कलर, कैरट, क्वान्टिटी और उसमें से क्या बनेगा, कितना बनेगा आदि दर्शाने की जानकारी मांगी है। हीरा उद्यमियों का कहना है कि यह बता पाना मुश्किल है। हालाकि कस्टम विभाग अभी भी अपनी बात पर अडिग है। इसलिए हीरा उद्यमी अब मुंबई में रफ हीरे आयात करने के स्थान पर सीधे सूरत में आयात करने की सोच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ज्यादातर हीरा उद्यमियों की ऑफिस मुंबई में होने और मुंबई में इन्टरनेशनल एयरपोर्ट होने के कारण वहां सीधे विदेश से हीरे आ जाते हैं। इस कारण हीरा उद्यमी मुंबई में हीरे आयात करते हैं, लेकिन इस परिपत्र के कारण उद्यमियों का मन बदल रहा है। उल्लेखनीय है कि इस परिपत्र के कारण सूरत के हीरा उद्यमियों के करोडो रुपए के हीरे पोर्ट पर जब्त हो गए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो