scriptSurat crime news; चंद मिनटों में ऐसे उड़ा देते थे लाखों रुपए भरा बैग, अब धरे गए | In a few minutes, millions of rupees were used to blow away such bags | Patrika News

Surat crime news; चंद मिनटों में ऐसे उड़ा देते थे लाखों रुपए भरा बैग, अब धरे गए

locationसूरतPublished: Sep 28, 2019 08:46:11 pm

Surat crime news; शोरूम के बाहर पार्क कार से 12 लाख रुपए भरा बैग चुराने वाले गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच पुलिस ने धर दबोचा, 7.62 लाख रुपए बरामद

Surat crime news; चंद मिनटों में ऐसे उड़ा देते थे लाखों रुपए भरा बैग, अब धरे गए

Surat crime news; चंद मिनटों में ऐसे उड़ा देते थे लाखों रुपए भरा बैग, अब धरे गए

सूरत. घोड़दौड़ पर शोरूम के बाहर पार्क शोरूम संचालक की कार से नकद 12 लाख रुपए भरा बैग चुराने के मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से नकद 7.62 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों के नाम मुगलीसर खजूरावाडी निवासी मोहम्मद हुसैन मोहम्मद युसूफ शेख (39) और नानपुरा खंडेरावपुरा हबीब शा मोहल्ला निवासी मोहम्मद नईम इम्तियाज दाता (32) हंै। चोरी की वारदात के बाद से क्राइम ब्रांच पुलिस सीसीटीवी फुटेज तथा तकनीकी सर्वेलेंस के आधार पर जांच कर रही ही थी। शनिवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर दोनों को बड़ेखा चकला ख्वाजादाना दरगाह के पास से धर दबोचा। तलाशी लेने पर दोनों के पास से नकद 7.62 लाख रुपए तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने रुपए और मोबाइल जब्त कर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने कबूल कर लिया कि रुपए चोरी के हैं और 21 सितम्बर को घोड़दौड़ रोड पर आई स्कैचर शोरूम के बाहर पार्क से चुराए थे। पुलिस ने बताया कि दोनों शातिर अपराधी हंै और इससे पहले भी कार का शीशा तोड़कर चोरी करने के मामले में उमरा और अठवा थाने में गिरफ्तार हो चुके हैं। गौरतलब है कि आई स्कैचर शोरूम के संचालक मनीष दालमिया ने 21 सितम्बर को अपनी कार शोरूम के बाहर पार्क थी, जिसमें 12 लाख रुपए भरा बैग वह कार में ही छोड़ कर गए थे। इस दौरान अभियुक्त कार का शीशा तोड़ कर रुपए भरा बैग ले उड़े थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो