पुलिस के मुताबिक डिंडोली आरडीनगर निवासी बंटी पाटिल, जयेश नगर निवासी कैलाश पाटिल, हेमंत माली उर्फ पच्चीस व अन्य दो जनों ने मिल कर डिंडोली जयेश नगर निवासी कारोबारी संतोष पाटिल से जबरन वसूली का प्रयास किया। दो दिन पूर्व कैलाश पाटिल उससे मिला और फोन पर बंटी पाटिल से बात करवाई। बंटी ने बताया कि उसे पांच लाख रुपए की मांग की।
पीडि़त ने इनकार किया तो उसके बाद हेमंत पच्चीस व अन्य दो जनें चिंताचौक स्थित गुरुकृपा मंडप सर्विस नाम के उसके कार्यालय पर आए। हेमंत ने उससे कहा कि बंटी के साथ जो पांच लाख रुपए की बात हुई है। उसकी व्यवस्था करके मुझे दे दो। खास इसी काम के लिए मुंबई से सूरत आया हूं।
यदि नहीं दिए तो तुम्हें पता ही कि पहले जिस तरह से पडोसी भरत मंडप वाले पर चाकू से हमला हुआ था। वैसा तुम्हारे साथ ही हो सकता है। बेवजह अपनी जान से हाथ धो बैठोंगे। धमकी देकर वे चले गए। संतोष ने इस संबंध में डिंडोली पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
यहां उल्लेखनीय है कि पूर्व में भरत मंडप वाले से भी बदमाशों ने रंगदारी की मांग की थी। रुपए नहीं देने पर उन्होंने चाकू से जानलेवा हमला भी किया था। इस मामले में भरत की शिकायत पर डिंडोली पुलिस ने कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की थी।
-----------------
-----------------
टेम्पो से शराब बरामद कर पांच को पकड़ा सूरत. पांडेसरा पुलिस ने एक टेम्पो से शराब की खेप बरामद कर पांच जनों को गिरफ्तार किया हैं। पलिस के मुताबिक दक्षेश्वर नगर निवासी मुकेश शिंदे, अविनाश देवरे, दीपक पाटिल, महादेवनगर निवासी सोनूसिंह व नवागाम डिंडोली के राधिका होम्स निवासी नीलेश मुले शराब तस्करी कर रहे थे। उनके बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर आकाश भूमि अपार्टमेंट के निकट टेम्पो से शराब बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
----------------
----------------
हादसे का ढोंग कर मोबाइल फोन ले उड़ा सूरत. परिवार के साथ श्याम मंदिर में दर्शन कर घर लौट रहे एक युवक की मोटरसाइकिल से जानबूझ कर बाइक टकरा कर एक युवक का उसका मोबाइल फोन ले उड़ा। पुलिस के मुताबिक गोडादरा व्रजधाम सोसायटी निवासी नितीश राधेश्याम पुरोहित रविवार को अपनी पत्नी व पुत्री के साथ वेसू श्याम मंदिर में दर्शन करने गए थे। वहां से लौटते समय भाठेना में बाइक सवार एक युवक ने जानबूझ कर उसकी बाइक मोटरसाइकिल से टकराई और विवाद शुरू कर दिया। विवाद के दौरान उसनी बड़ी सफाई से शर्ट की जेब से मोबाइल फोन चुरा लिया और फिर वहां से फरार हो गया।
----------------
----------------