मामले की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक एएन गाबाणी ने बताया कि गत 18 मार्च को लंबे हनुमान रोड पर घनश्याम नगर में मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सुमावली थानाक्षेत्र के बगिया गांव निवासी युवक सतीष पुत्र कमलेश कुशवाहा का संदिग्ध हालात में शव बरामद हुआ था। उस दौरान एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था।
अंत्येष्टी के लिए परिजन शव गांव ले गए थे। बाद में कमलेश को घटना को दो प्रत्यक्षदर्शी परिचितों से ने बताया कि सतीष की प्रेमसिंह कुशवाहा, अमरदीप कुशवाहा, सत्यवीर व जानकी ने रंजिश के चलते हत्या की थी। दरअसल सतीष प्रेम प्रकरण के चलते प्रेमसिंह के बहन को गांव से भगा कर सूरत ले आया था।
इस संबंध में उन्होने मध्यप्रदेश में उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पुलिस को दोनों को मध्यप्रदेश ले गई। जहां प्रेमसिंह के बहन ने परिजनों के साथ घर लौटने से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस ने उसे नारी संरक्षण गृह भेज दिया था। इस बात को लेकर प्रेमसिंह व उसके परिजनों को सतीष व उसके परिवार के साथ विवाद हुआ था। इस बात को लेकर वे उससे रंजिश रखे हुए थे।
होली पर उन्होंने फोन कर सतीष को धमकाया था। 18 मार्च को रात आठ बजे वे घनश्यामनगर शेरी नम्बर सात में हीरा कारखाने पर पहुंचे। जहां सतीष काम करता था। उन्होंने कारखाने की दूसरी मंजिल से धक्का देकर उसे गिरा दिया। ताल घूसों से बुरी तरह पीटा और फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए सतीष की मौत हो गई थी।
----------------------
----------------------
मजाक मस्ती में हुई विवाद, एक की मौत, दूसरा जख्मी
- उमरा थानाक्षेत्र के वेसू एसएमसी आवास में हुई घटना सूरत. वेसू एसएमसी आवास में मजाक मस्ती को लेकर दो युवकों को बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच चाकू चल गए। जिसमें एक जनें की मौत हो गई जबकि दूसरा भी जख्मी हो गया। घटना के संबंध में उमरा पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर जांच शुरू की हैं।
- उमरा थानाक्षेत्र के वेसू एसएमसी आवास में हुई घटना सूरत. वेसू एसएमसी आवास में मजाक मस्ती को लेकर दो युवकों को बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच चाकू चल गए। जिसमें एक जनें की मौत हो गई जबकि दूसरा भी जख्मी हो गया। घटना के संबंध में उमरा पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर जांच शुरू की हैं।
शुक्रवार रात नौ बजे हुई घटना को लेकर वेसू एसएमसी आवास निवासी कन्हैया राठौड़ ने इसी सोसायटी में रहने वाले आकाश बैसाणे के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई है।आरोप लगाया हैं कि रात नौ बजे वह अपने बड़े भाई दीपू के साथ बिल्डिंग के नीचे बैठा था। उस दौरान आकाश वहां पर आया और दीपू के साथ मजाक मस्ती करने लगा।
मजाक मस्ती में वह अपशब्द बोल रहा था। जिसको लेकर दीपू ने आपत्ती जताई तो उसने चाकू निकाल लिया और दीपू की पिछवाड़े में वार कर दिया। अत्यधिक खून निकलने पर वह पट्टी लेने के लिए दौड़ा तो आकाश वहां से भाग निकला। लोगों की मदद से उसने घायल दीपू का न्यू सिविल अस्पताल पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। वहीं आकाश बैसाणे ने दीपू व कन्हैया ने मजाक मस्ती के दौरान उसे अपशब्द कहे विरोध करने पर उन्होंने किसी धारदार हथियार से उस पर हमला किया। उसके सिर में वार कर उसे जख्मी कर दिया।
----------------
----------------