scriptउदवाड़ा स्टेशन के आधुनिक भवन का उद्घाटन | Inauguration of modern building of Udwara station | Patrika News

उदवाड़ा स्टेशन के आधुनिक भवन का उद्घाटन

locationसूरतPublished: Aug 22, 2019 09:55:09 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

सांसद केसी पटेल ने काटा फीतापारसियों के तीर्थधाम कहे जाने वाले उदवाड़ा को हेरीटेज घोषित किया गया है

उदवाड़ा स्टेशन के आधुनिक भवन का उद्घाटन

उदवाड़ा स्टेशन के आधुनिक भवन का उद्घाटन


वापी. पारसी संस्कृति के दर्शन कराने वाले उदवाड़ा रेलवे स्टेशन के आधुनिक सुविधायुक्त भवन का वलसाड-डांग सांसद केसी पटेल ने गुरुवार को उद्घाटन किया।
पारसियों के तीर्थधाम कहे जाने वाले उदवाड़ा को हेरीटेज घोषित किया गया था। सरकार द्वारा उदवाड़ा स्टेशन को आधुनिक सुविधायुक्त करने के उद्देश्य से यहां नया स्टेशन भवन, नई टिकट खिडक़ी, रेस्ट रूम की अलग-अलग व्यवस्था तथा रिजर्वेशन काउन्टर, प्लेटफार्म पर शानदार बैठक की सुविधा का काम पूरा किया गया है। गुरुवार को सांसद केसी पटेल ने नए भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान पारडी विधायक कनु देसाई भी मौजूद थे। सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल के मार्गदर्शन में रेलवे का कायाकल्प हो रहा है। उदवाड़ा स्टेशन का बहुत सुन्दर विकास हुआ है। उन्होंने आगामी दिनों में कई ट्रेनों का उदवाड़ा में ठहराव मिलने का आश्वासन दिया तथा स्टेशन के विकास के चल रहे अन्य कार्यों के भी जल्दी पूरा होने की उम्मीद जताई। उदवाड़ा स्टेशन के अधीक्षक ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए स्टेशन के विकास कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर क्षेत्र के अग्रणियों ने प्लाइंग रानी, इंटरसिटी, गुजरात क्वीन का ठहराव उदवाड़ा में देने के लिए सांसद को ज्ञापन दिया। सांसद ने जल्द से जल्द इसे मंजूर करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रेलवे एरिया मैनेजर, रेलवे के इंजीनियर तुषार शुक्ला समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। तुषार शुक्ला ने स्टेशन को स्वच्छ बनाए रखने का लोगों से आह्वान भी किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो