scriptInauguration of Stoma Care Clinic in New Civil Hospital | नई सिविल अस्पताल में स्टोमा केयर क्लीनिक का उद्घाटन | Patrika News

नई सिविल अस्पताल में स्टोमा केयर क्लीनिक का उद्घाटन

locationसूरतPublished: Aug 02, 2023 08:58:02 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

- दक्षिण गुजरात के मरीजों को नि:शुल्क इलाज मिलेगा

- सप्ताह में एक दिन बुधवार को शाम 4 से 6 बजे तक चलेगी ओपीडी

नई सिविल अस्पताल में स्टोमा केयर क्लीनिक का उद्घाटन
नई सिविल अस्पताल में स्टोमा केयर क्लीनिक का उद्घाटन
सूरत. अहमदाबाद और वडोदरा सिविल के बाद अब सूरत के नई सिविल अस्पताल में मंगलवार को ‘स्टोमा केयर क्लिनिक’ का उद्घाटन किया गया है। यह विशेष ओपीडी प्रत्येक बुधवार को शाम चार से छह बजे तक चलाई जाएगी। इसका लाभ सूरत सहित दक्षिण गुजरात के स्टोमा रोगी नि:शुल्क उठा सकेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.