नई सिविल अस्पताल में स्टोमा केयर क्लीनिक का उद्घाटन
सूरतPublished: Aug 02, 2023 08:58:02 pm
- दक्षिण गुजरात के मरीजों को नि:शुल्क इलाज मिलेगा
- सप्ताह में एक दिन बुधवार को शाम 4 से 6 बजे तक चलेगी ओपीडी


नई सिविल अस्पताल में स्टोमा केयर क्लीनिक का उद्घाटन
सूरत. अहमदाबाद और वडोदरा सिविल के बाद अब सूरत के नई सिविल अस्पताल में मंगलवार को ‘स्टोमा केयर क्लिनिक’ का उद्घाटन किया गया है। यह विशेष ओपीडी प्रत्येक बुधवार को शाम चार से छह बजे तक चलाई जाएगी। इसका लाभ सूरत सहित दक्षिण गुजरात के स्टोमा रोगी नि:शुल्क उठा सकेंगे।