scriptस्टेच्यू आँफ यूनिटी को 80 दिन में हुई 19.09 करोड़ रुपए की आय | Income of 19.09 crores in 80 days to Statue of Unity | Patrika News

स्टेच्यू आँफ यूनिटी को 80 दिन में हुई 19.09 करोड़ रुपए की आय

locationसूरतPublished: Feb 11, 2019 10:09:02 pm

8.12 लाख लोगों ने देखी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा, जनवरी महीने में 2.83 लाख पर्यटक पहुंचे

file

स्टेच्यू आँफ यूनिटी को 80 दिन में हुई 19.09 करोड़ रुपए की आय

नर्मदा। नर्मदा जिले की केवडिय़ा कॉलोनी में स्थित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू आँफ यूनिटी को देखने 80 दिन में 8.12 लाख पर्यटक पहुंचे, जिससे सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट को करीब 19.09 करोड़ रु पए की आय हुई।

31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देश को समर्पित किया था। स्टेच्यू आँफ यूनिटी की टिकट दर साढ़े तीन सौ रुपये से लेकर एक हजार तक की है। 31 अक्टूबर से 31 जनवरी तक कुल 8.12 लाख पर्यटको ने स्टेच्यू का भ्रमण किया। नवंबर महीने में 2.79 लाख पर्यटको से 6.39 करोड़ रुपए, दिसंबर महीने में 2.50 लाख पर्यटकों से 5.70 करोड़ और जनवरी महीने में 2.83 लाख पर्यटकों से 7.42 करोड़ रुपए की आय स्टेच्यू आँफ यूनिटी का संचालन करने वाली सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट को हुई।
नर्मदा फोटो:- स्टेच्यू आफ यूनिटी देखने पहुंचे पर्यटक।
स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न


भरुच. शहर की पोद्दार जंबो किड्स में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न वर्गो के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर स्नेहल लोखंडवाला समेत स्कूल के प्रमुख धु्रव पोद्दार और अन्य लोग उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो