scriptअनियमीत रिटर्न फाइल करने वालों पर आयकर की नजर | Income tax on those who file irregular returns | Patrika News

अनियमीत रिटर्न फाइल करने वालों पर आयकर की नजर

locationसूरतPublished: Apr 21, 2019 08:59:40 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

सूरत कमिश्नरेट में हजारो करदाता नहीं कर रहे नियमीत रिटर्न फाइल

file

अनियमीत रिटर्न फाइल करने वालों पर आयकर की नजर

सूरत
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ने देशभर में सभी कमिश्नरेट को अनियमीत रिटर्न फाइल करने वाले करदाताओं की जांच करने के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के बाद सूरत में भी आयकर विभाग हजारो करदाताओं को नोटिस देकर नियमीत रिटर्न फाइल नहीं करने का कारण पूछेगा।
आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीडीटी की ओर से देश भर में अनियमीत रिटर्न फाइल करने वाले करदाताओं की जानकारी एकत्रित की गई है। इसमें कई करदाता जो कि टैक्स के दायरे में लगातार आते थे, उन्होंने भी पिछले एक-दो साल का रिटर्न फाइल नहीं किया है। इसके अलावा कइयों ने सिर्फ एक या दो साल रिटर्न फाइल कर बाद में रिटर्न फाइल नहीं किया है। आयकर विभाग को लगता है कि ऐसे करदाता जान-बूझकर आयकर बचाने के लिए रिटर्न फाइल नहीं कर रहे। इसलिए सीबीडीटी ने देशभर में तमाम कमिश्नरेट में अनियमित रिटर्न फाइल करने वाले करदाताओं से कारण पूछने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सूरत कमिश्ररेट में भी हजारों की संख्या में करदाता नियमीत रिटर्न फाइल नहीं कर रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो