यह मजदूर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन कुछ श्रमिक ऐसे होते हैं जो योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र तो होते हैं, लेकिन कुछ कारणवश वे योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे श्रमिकों के लिए भारत सरकार द्वार ई-श्रम पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। श्रमिक अधिकारी मिहिर जोशी का कहना है कि इस योजना में जुडऩे के लिए गांवों के सभी सरल सेवा केन्द्रों पर ई-श्रमिक पॉर्टल की सुविधा हैं। इस योजना में घरेलू नौकर, वाडिय़ों में काम करने वाले मजदूर, किसान, ऑटो चालक, रेहड़ी व फुटपाथ पर सामान बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर, मोची, धोबी, बेरोजगार महिलाएं, ईंट-भट्टा पर काम करने वाले मजदूर, मनरेगा आदि रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
अब तक पंजीकृत ई-श्रमिकों का विवरण
एसएसके रजिस्ट्रेशन-115
सीएससी रजिस्ट्रेशन-28884
सेल्फ रजिस्ट्रेशन-22112
कुल रजिस्ट्रेशन-51111
एसएसके रजिस्ट्रेशन-115
सीएससी रजिस्ट्रेशन-28884
सेल्फ रजिस्ट्रेशन-22112
कुल रजिस्ट्रेशन-51111