Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उधना होगा देश का पहला ग्रीन स्टेशन

परिसर में ग्रीन वॉक, अब तक 17 हजार पौधे लगाए, दीवारें भी हरी

less than 1 minute read
Google source verification
p

उधना होगा देश का पहला ग्रीन स्टेशन

सूरत. उधना स्टेशन को देश का पहला ग्रीन स्टेशन बनाने की कवायद चल रही है। प्रथम चरण का कार्य पूरा हो चुका है। मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर ग्रीन मैन के तौर पर पहचान बना चुके उद्यमी विरल देसाई की ओर से रेलवे स्टेशन परिसर में ग्रीन वॉक का आयोजन किया गया।


पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में कई साल से कार्य कर रहे विरल देसाई की ओर से क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया और गो ग्रीन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत उन्होंने छांयड़ो और आरक्रोमा संस्था के सहयोग से उधना स्टेशन को ग्रीन स्टेशन बनाने का प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसके लिए स्टेशन डायरेक्टर सी.आर.गरूड़ा की ओर से रेलवे प्रशासन से सभी तरह की मंजूरी दिलवाने के बाद स्टेशन पर कार्य शुरू हो चुका है। अब तक स्टेशन परिसर में ऑक्सीजन बम्पर कहे जाने वाले 17 हजार पौधों का रोपण किया जा चुका है। स्टेशन की दीवारों पर ग्रीन कलर करने के साथ प्रकृति और पेड़ बचाओ के संदेश वाले चित्र बनाए गए हैं। विरल देसाई ने बताया कि मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मीनस एयरपोर्ट देश का इकलौता बायो डायवर्सी एयरपोर्ट है। उनका लक्ष्य उधना स्टेशन को देश का पहला बायो डायवर्सी रेलवे स्टेशन बनाने का है।