script

NAVSARI NEWS: रेल यातायात बाधित, छह गाडिय़ां रद्द

locationसूरतPublished: Jul 02, 2019 09:14:51 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश से बढ़ी परेशानीराजस्थान से गोवा जा रहा परिवार नवसारी में फंसा

patrika

NAVSARI NEWS: रेल यातायात बाधित, छह गाडिय़ां रद्द

नवसारी. महाराष्ट्र में मूसलाधार बरसात के कारण मंगलवार को दूसरे दिन भी रेल सेवाएं बाधित रही। पालघर में बरसात के पानी से रेलवे ट्रैक को हुए नुकसान के कारण मुंबई और सूरत के बीच दो दिन से रेल यातायात प्रभावित होने से नवसारी रेलवे स्टेशन पर हजारों यात्रियों को घंटों ट्रेन के इंतजार में परेशान होना पड़ा। कई ट्रेन नवसारी में आने के बाद रद्द हो जाने से इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए एसटी बस या निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा। मंगलवार को नवसारी स्टेशन से छह ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इसमें यात्रा करने वाले बड़ी संख्या में यात्री परेशान हुए।
patrika
ट्रेन रद्द होने के बाद यहां फंस गए : नानकराम
राजस्थान के पाली जिले के सोजतरोड निवासी नानकराम सीरवी और प्रकाश सीरवी का परिवार बीकानेर-बंाद्रा सुपरफास्ट ट्रेन से बांद्रा और वहां से दूसरी ट्रेन पकडक़र गोवा जाना वाला था। वहीं सुबह नवसारी आकर उनकी ट्रेन रद्द हो गई। इसके कारण स्टेशन पर घंटों तक बैठकर मुंबई पहुंचने की व्यवस्था करनी पड़ी। नानकराम ने बताया कि ट्रेन रद्द होने के बाद यहां फंस गए हैं और इतने रुपए भी नहीं हैं कि निजी वाहन कर मुंबई जा सकें। मुंबई से पांच बजे की ट्रेन में 11 लोगों का ऑनलाइन टिकट करवाया था। अब उसका रिफंड भी नहीं मिलेगा। क्या करें कुछ समझ नहीं आ रहा है और रेल प्रशासन भी कोई मदद नहीं कर रहा है।
रद्द हुई ट्रेनें
12922 सूरत -मुंबई फ्लाइंग रानी।
69149 सूरत मेमू
22953 मुंबई-अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस।
12935 बांद्रा-सूरत इंटरसिटी
69139 विरार-सूरत मेमु और बीकानेर-बांद्रा सुपरफास्ट।

ट्रेंडिंग वीडियो