सूरत से उदयपुर, इंदौर और कोलकाता के लिए इंडिगो की फ्लाइट जुलाई से
सूरतPublished: May 25, 2023 09:03:17 pm
- नई उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू हुई...
- सूरत एयरपोर्ट से बढ़ेगा उड़ानों का दायरा और पैसेंजर ट्रैफिक


सूरत से उदयपुर, इंदौर और कोलकाता के लिए इंडिगो की फ्लाइट जुलाई से
सूरत. सूरत एयरपोर्ट से उदयपुर, इंदौर और कोलकाता के लिए इंडिगो की तीन फ्लाइट जुलाई से शुरू होने वाली हैं। इंडिगो ने एक और तीन जुलाई से फ्लाइट में बुकिंग शुरू की है। इसके बाद सूरत एयरपोर्ट से शिड्यूल फ्लाइट 13 से बढक़र 16 फ्लाइटों की हो जाएगी। साथ ही यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी।