scriptउद्योग-2020 एग्जिबिशन शुक्रवार से | Industry -2020 exhibition from Friday | Patrika News

उद्योग-2020 एग्जिबिशन शुक्रवार से

locationसूरतPublished: Jan 22, 2020 08:24:59 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

शुक्रवार की शाम को सात बजे फैशन शो का आयोजन किया गया है

उद्योग-2020 एग्जिबिशन शुक्रवार से

उद्योग-2020 एग्जिबिशन शुक्रवार से

सूरत
चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से शुक्रवार से सरसाणा के इन्टरनेशनल एग्जिबिशन एंड कन्वेन्शन सेन्टर में मशीनरी का एग्जिबिशन आयोजित किया गया है। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख केतन देसाई ने कहा कि इस एग्जिबिशन से उद्यमियों को लाभ होगा।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के विजय मेवावाला ने बताया कि उद्योग-2020 में टैक्सटाइल मशीन, टैक्सटाइल एंसीलरी, इंजीनियरिंग, मशीनरी एंड टूल्स, इलेक्ट्रीकल्स-इलेक्ट्रोनिक्स एंड इन्स्ट्रूमेन्टेशन, बैंकिंग एंड फायनांस, गवर्मेन्ट पीएसयु और कोर्पोरेट पेवेलियन, इन्डस्ट्रीयल सेफ्टी एंड सिक्योरिटी उत्पादकों की ओर से उनकी प्रोडक्ट और सर्विसिज प्रदॢशत की जाएगी। यहां पर अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, सूरत, वापी , उमरगाम, मुंबई, दिल्ली, गुरूग्राम, पानीपत, नोएडा और कोयम्बतूर के अंदाजन 200 उद्यमी हिस्सा लेंगे। शुक्रवार की शाम को सात बजे फैशन शो का आयोजन किया गया है। इसमें सूरत में बनने वाले तमाम फैब्रिक्स मोडल्स प्रस्तुत करेंगी। इसके अलावा रविवार की शाम 6 बजे लोकडायरो का भी आयोजन किय गया है। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख केतन देसाई ने कहा कि इस एग्जिबिशन से उद्यमियों को लाभ होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो