सूरत के रादडिया परिवार की पहल : शादी के आमंत्रण कार्ड में राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी
सूरतPublished: Dec 25, 2022 07:28:08 pm
आमंत्रण पत्रिका के 16 पन्नों के जरिए मेहमानों को मां अमृतम् से लेकर विधवा सहाय योजना के प्रति जागरूक करने का प्रयास


सूरत के रादडिया परिवार की पहल : शादी के आमंत्रण कार्ड में राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी
सूरत। शादी समारोह अब सिर्फ परिवारिक समारोह ही नहीं बल्कि सामाजिक सरोकार और लोग जागरूकता का माध्यम भी बनते जा रहा है। हाल ही में बारडोली के एक परिवार ने बेटी की शादी में 25 परिवारों के घरों में बिजली पहुंचाने का कार्य किया तो अब सूरत के एक परिवार ने शादी समारोह के जरिए लोगों को सरकारी योजनाओं को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया। परिवार ने बेटे की शादी की आमंत्रण पत्रिका के प्रत्येक पन्ने पर सरकार की कुल 12 योजनाओं की जानकारी दी है।