scriptप्री-मानसून कार्य पांच जून तक पूरा करने के निर्देश | Instructions to complete the pre-monsoon work till June 5 | Patrika News

प्री-मानसून कार्य पांच जून तक पूरा करने के निर्देश

locationसूरतPublished: May 29, 2019 11:21:05 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

प्रांत अधिकारी ने बिलखाड़ी समेत बन रहे कई गटर कार्यों का किया निरीक्षण

patrika

प्री-मानसून कार्य पांच जून तक पूरा करने के निर्देश


वापी. बरसात में नगरपालिका और जीआइडीसी क्षेत्र में जलभराव की समस्या से बचाव के लिए किए जा रहे प्री-मानसून कार्यों का पारडी प्रांत अधिकारी झाला ने निरीक्षण किया और बाकी बचे कामों को पांच जून तक पूरा करने का निर्देश भी दिया। करवड़ से शुरू होकर कोलक नदी में मिलने वाली बिलखाड़ी के किनारे ग्राम पंचायत, जीआइडीसी विस्तार में अवैध निर्माण तथा नपा विस्तार में पुराने समय के प्राकृतिक जलबहाव के मार्ग बंद कर देने से बीते वर्षों में जलभराव की समस्या सामने आती रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए बिलखाड़ी को अतिक्रमण मुक्त और पक्का करने के अलावा नई गटर का काम भी किया जा रहा है। बुधवार सुबह करीब आठ बजे प्रांत अधिकारी नपा, जीआईडीसी, हाइवे अथॉरिटी और नहर विभाग समेत कई महकमे के अधिकारियों के साथ इन कामों का निरीक्षण करने पहुंच गए। सबसे पहले उन्होंने आरके देसाई कॉलेज और प्रमुख हिल रेसिडेन्सी के पीछे बिलखाड़ी का निरीक्षण किया। इसके बाद जे टाइप रोड पर बन रही नोटिफाइड के बॉक्स गटर के कार्य का निरीक्षण कर काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उसके बाद चला पटेल फलिया और चीकूवाड़ी, जीआइडीसी चार रास्ता क्षेत्र मे गोविन्दा कॉम्प्लेक्स, हाइवे सर्विस रोड से सटी गटर, बलीठा तक हाइवे सर्विस रोड की गटर, गुंजन में अग्नि बेकरी के सामने बन रहे गटर का निरीक्षण कर पूरी जानकारी ली। उन्होंने बरसात में किसी भी हालत में जलभराव की समस्या नहीं होने देने का आदेश उपस्थित अधिकारियों को दिया। इस दौरान उनके साथ नपा सीओ दर्पण ओझा, सिटी इंजीनियर कल्पेश शाह, सेनेटरी इंस्पेक्टर चेतन परमार, पीडब्लूडी के डिप्टी इंजीनियर जतिन पटेल, नोटिफाइड डिप्टी इंजीनियर समेत नहर विभाग तथा हाइवे अथॉरिटी के अधिकारी मौजूद थे। जिन्होंने प्रांत अधिकारी को मानसून शुरू होने से पूर्व इस काम को पूरा करने का भरोसा दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो