scriptओपीडी में टॉर्च और मोबाइल एलइडी से मरीजों की जांच | Investigation of patients with flashlight and mobile LED in OPD | Patrika News

ओपीडी में टॉर्च और मोबाइल एलइडी से मरीजों की जांच

locationसूरतPublished: Oct 01, 2019 01:48:05 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

न्यू सिविल में बिजली सप्लाई गड़बड़ाने से मरीज और डॉक्टर रहे परेशान

ओपीडी में टॉर्च और मोबाइल एलइडी से मरीजों की जांच

ओपीडी में टॉर्च और मोबाइल एलइडी से मरीजों की जांच

सूरत.

न्यू सिविल अस्पताल में सोमवार सुबह ओपीडी में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। चिकित्सकों को मरीजों को देखने के लिए टॉर्च और मोबाइल एलइडी का सहारा लेना पड़ा। शाम चार बजे खामी को दुरुस्त करने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू हुई।
सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक ओपीडी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही। ओपीडी तेरह मानसिक रोग विभाग और ओपीडी छह ऑर्थोपेडिक विभाग में पूरी तरह अंधेरा छाया रहा। ओपीडी तीन सर्जरी विभाग में कुछ देर के लिए बिजली आती थी और कुछ देर बाद चली जाती थी। यह सिलसिला दिनभर चलता रहा। शाम चार बजे इलेक्ट्रिक विभाग ने खामी को ठीक कर लिया।
चिकित्सकों ने बताया कि सुबह ओपीडी में मरीजों की लम्बी कतार थी। मरीजों को देखने में काफी परेशानी हुई। आरएमओ ऑफिस में भी दो घंटे बिजली सप्लाई बाधित हुई, लेकिन आरएमओ को शाम तक इस समस्या की जानकारी नहीं थी। आरएमओ ने बताया कि तकनीकी खामी के कारण समस्या हुई थी, उसे ठीक कर लिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो